पार्टी में दिखना चाहती हैं हटकर, इन टिप्स की मदद से सभी की नजरें होगीं आपपर

By: Priyanka Thu, 16 Jan 2020 6:45:34

पार्टी में दिखना चाहती हैं हटकर, इन टिप्स की मदद से सभी की नजरें होगीं आपपर

हर किसी की चाह होती है किसी भी पार्टी में फैशन के नए ट्रेंड के साथ खुद को भीड़ से अलग दिखाने की है। फैशन के कुछ खास टिप्स अपनाकर आप भी अपने लुक को कुछ हटके बना सकती हैं, तो क्यों न इस बार पार्टी में आप कुछ ऐसा पहनें, जो सबको याद रहे कि आपने क्या कमाल की ड्रेस पहनी थी।

tips to get ready for party,party tips,fashion guide for party look,trendy look for party,fashion tips for party,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, ट्रेंडी पार्टी लुक, कोई भी पार्टी पर ऐसे हो तैयार

सही ड्रेस का करें चयन

आप किसी भी खास मौके पर लेस या सॉलिड मैक्सी ड्रेस पहन सकती हैं। फिट एंड फ्लेयर भी आपके पार्टी लुक को बेहतर बना सकता है। बॉडी हगिंग या कढ़ाई किए हुए रैप ड्रेस या सिंपल सॉलिड ए-लाइन ड्रेस भी क्रिसमस और न्यू ईयर पार्टी के लिए अच्छे ऑप्शन हैं।अगर आप अपने लुक को थोड़ा चमकीला बनाना चाहती हैं तो एम्बेलिश्ड ड्रेस बेस्ट चुनें। गाढ़ें, चमकीले और बोल्ड कलर्स के ड्रेस पार्टी में अच्छे लगते हैं।


पोल्का डॉट्स


पोल्का डॉट्स काफी टाइम से ट्रेंड में है और आगे आने वाले टाइम में भी रहने वाले हैं तो आप इसे ट्राई करे और इस ड्रेस में छा जाएं। इस तरह की पोल्का ड्रेस आपको आसानी से ऑनलाइन और ऑफलाइन मिल जाएगी।

tips to get ready for party,party tips,fashion guide for party look,trendy look for party,fashion tips for party,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, ट्रेंडी पार्टी लुक, कोई भी पार्टी पर ऐसे हो तैयार

ड्रेस पर जैकेट्स पहनें

ड्रेसेज के ऊपर जैकेट्स पहनना आजकल ट्रेंड में है। डेनिम, सॉलिड टेलर्ड जैकेट या ओपेन फ्रंट श्रग पहनने से स्मार्ट लुक आएगा। आप चाहें तो बॉम्बर, पेपलम, ट्रेंच या केप स्टटाइल के कोट भी पहन सकते हैं।

ऐसे करें मेकअप

ग्लिटर बेस्ड आईशैडो का इस्तेमाल आप अपने पार्टी आई मेकअप के लिए कर सकती हैं। इसके साथ बोल्ड लिपस्टिक अप्लाई किया जा सकता है। हाइलाइटर को अपने फाउंडेशन के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाएं, इससे त्वचा में नमीं बरकरार रहेगी और चेहरा ग्लो भी करेगा। इस दौरान मस्कारा, आईलाइनर और काजल लगाना बिल्कुल न भूलें जिससे आप और भी खूबसूरत लगेंगी।

tips to get ready for party,party tips,fashion guide for party look,trendy look for party,fashion tips for party,fashion tips,fashion trends ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, ट्रेंडी पार्टी लुक, कोई भी पार्टी पर ऐसे हो तैयार

ज्वेलरी में क्या पहनें

इवनिंग ड्रेस या गाउन के साथ लेयर्ड चेन को गले में पहना जा सकता है। इसके साथ सिल्वर या गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट को हाथ में पहने, चाहें वह चार्म हो या कफ। अगर आप ट्रेडिशनल ज्वेलरी आभूषणों को पहनने की चाह रखती हैं तो ऑक्सिडाइज्ड या सिल्वर प्लेटेड झूमका, हूप या ड्रॉप ईयररिंग्स या गोल्ड प्लेटेड चांदबाली को अपने ड्रेस के हिसाब से चुन सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com