फैशन टिप्स : इन तरीकों से पुरुष अपने लुक को बनाये ROCKING...

By: Ankur Tue, 14 Nov 2017 6:43:43

फैशन टिप्स : इन तरीकों से पुरुष अपने लुक को बनाये ROCKING...

रीयल मेन को पता है पार्टी में कैसे रॉक करना है। वो जानते हैं कि पार्टी के इन कुछ घंटों में कैसे डेली लाइफ के स्ट्रेस को निकाल खुद को एनर्जाइज़ करना है। ऐसे ही जब आप भी पार्टी में एंटर करते ही अपने दिमाग से सब कुछ निकाल देते हैं और एंजॉय करते हैं। लेकिन ऐसे में अपने स्टाइल कम न कर लें। समय आ गया है कि आप अपने वार्डरोब को थोड़ा रंगीन बनाएं। वो दिन लद गए जब सिर्फ औरतें रंगों के साथ एक्सपेरिमेंट करती थी। बदलते समय के साथ आज आदमी भी रंगों की दुनिया में आने लगे हैं और इस ट्रेंड का हिस्सा बन रहे हैं। रंगों की बात सुनकर आपको घबराने की जरूरत नहीं है, कुछ आसान से नियम फॉलो करके आप भी दिख सकते हैं शानदार। अगर आप रंगीन कपडें पहनने को लेकर नर्वस हैं तो हमारे बताए ये टिप्स फॉलो करें।

* आपकी स्किन को सूट करने वाले शेड्स चुनें :


अगर आपकी स्किन फीकी है तो आप डार्क टोन्स कलर्स जैसे ब्लू और ग्रीन चुनें। याद रखें व्हाइट या कोई दूसरा हल्का कलर ना चुनें। अगर आपकी स्किन गेहुंआ या सांवली है तो आप यलो या ग्रीन जैसे कलर्स अवॉइड करें। आप मटमैला, क्रिम और ब्लू के अलग-अलग टोन्स के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकते हैं। अगर आपकी स्किन सांवली है तो आप कोई भी कलर ट्राय कर सकते हैं। आप पे लगभग सभी ब्राइट कलर्स अच्छे लगेंगे। लेकिन ब्लैक, ब्राउन या नेवी ब्लू जैसे शेड्स को अवॉइड करें।

* ग्राफिक टी-शर्ट और डेनिम :

पार्टी के लिए ये सबसे सिंपल और बेस्ट लुक है। इसे कैरी करने के लिए आपको कोई मेहनत नहीं करनी पड़ेगी। बस एक ग्राफिक टी-शर्ट और उसे पेयर करें डेनिम के साथ। खुदे को एक्सेसराइज़ करें क्वर्की एक्सेसरी जैसे लेदर ब्रेसलेट या स्टेटमेंट घड़ी के साथ।

mens fashion,fashion,fashion tips,fashion tips for men,latest fashion tips,latest fashion ,इन तरीकों से पुरुष अपने लुक को बनाये रोकिंग

* एक्सेसरीज़ से करें शुरूआत :

अगर आपको रंगो को ट्राय करने में थोड़ी झिझक हो रही है तो हम आपको शुरूआत में कुछ कलरफुल एक्सेसरीज़ से एक्सपेरिमेंट करने की सलाह देंगे। कलरफुल बेल्ट, पॉकेट स्कॉयर या टाई ट्राय करें। ब्राइट ब्लू, ग्रीन और रेड से कुछ कमाल करें। मार्केट में आपको कलरफुल लिनेन या जूट के बेल्ट कई वेरायटी में मिल जाएंगे। पॉकेट स्कॉयर के बेहतरीन कलर्स और प्रिंट आपके लुक में चार चांद लगाएंगे, इसके ऑरेंज या डिप रेड काफी अच्छे लगेंगे।

* ज़र और ट्राउज़र्स :

अगर आप डेनिम नहीं पहनना चाहते तो एक फिटिड ट्राउज़र पहनें और इसे पेयर करें वी-नेक टीशर्ट के साथ। अगर आप ट्राउज़र को और भी फ्रेश लुक देना चाहते हैं तो पेस्टल शेड्स वाले ट्राउज़र्स खरीदें। वहीं इस लुक को पूरा करने के लिए एक कॉंट्रैस्टिंग ब्लेज़र पहनें।

* फ्लोरल सूट :

फ्लोरल्स सिर्फ वुमन के लिए नहीं होते हैं, अगर आप भी यही बात मानते हैं तो आज से ही ये सोच बदल लें। क्योंकि अब मेन भी फ्लोरल्स में रॉक करते हैं, इसीलिए आप भी पार्टी में एक स्टेटमेंट फ्लोरल सूट पहन कर जाएं। इसे स्टाइल करें टी-शर्ट और स्नीकर्स के साथ, ये आपको देगा फन लुक।

* लेयरिंग है सबकुछ :

गर्मियों में एक सिंपल व्हाइट गोल गले के टी-शर्ट को एक ब्राइट कलर के लिनेन शर्ट के साथ पहनें या कलर्ड लिनेन ब्लेज़र को ब्लैक शर्ट के ऊपर पहनें। सर्दियों में, एक ब्राइट स्वेटर को ब्राउन लेदर जैकेट के अंदर पहने। इसके साथ आप एक ब्लू डेनिम पहनें। हम समझते है कि कलर ट्राय करना थोड़ा घबराहट की बात हो सकती है, इसीलिए इसे थोड़ा ध्यान से पहनें। कलर्ड चिनोज़ को एक अच्छी फिटिंग के पेस्टेल नेहरू जैकेट और व्हाइट शर्ट के साथ पहनें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com