पुरुषों का स्टाइल स्टेटमेंट होता है पर्स, इसके चुनाव में बरतें ये सावधानियाँ

By: Ankur Sat, 26 Jan 2019 1:50:57

पुरुषों का स्टाइल स्टेटमेंट होता है पर्स, इसके चुनाव में बरतें ये सावधानियाँ

पुरुषों को स्टाइलिश दिखाने के लिए उनकी मदद करते है उनके काम आने वाले सामान. पुरुषों के सामानों में सबसे महत्वपूर्ण आता है उनका पर्स, जिसमें वे अपना कई सामान जैसे करेंसी, विसिटिंग कार्ड्स, एटीएम कार्ड्स और भी कई चीजें रखना पसंद करते है। तो अब इतनी काम आने वाली चीज का सही चयन करना इतना आसान ती है नहीं। क्योंकि आपका पर्स आपके लिए एक स्टाइल स्टेटमेंट बन सकता हैं। तो आइये हम आपको बताते है पर्स खरीदते समय ध्यान रखने वाली बातें।

* जब पर्स खरीद रहे है तो ऐसा खरीदना पसंद करेंगे जो ज्यादा समय तक चले, जो कि पर्स का मेटेरियल पे डिपेंड करता है। जैसे की लेदर में हो या और भी कोई अच्छा मेटेरियल हो।

men purse,mens fashion tips ,पुरुषों का पर्स, फैशन टिप्स, पर्स का चुनाव, स्टाइलिश पर्स

* पर्स खरीदते समय सबसे ध्यान रखने वाली जी बात है वह है, पर्स की साइज़, जी की बहुत मेटर करती है। कहीं इससे आपके कपड़ों का लुक ना खराब हो जाये इसका जरूर ध्यान रखें।

* पर्स खरीदते समय उसके स्पेस के बारे में ध्यान रखे कि हम उसमें ज्यादा से ज्यादा पॉकेट में अपना सामान रख सके। जैसे कि बाई-फोल्ड या ट्राई फोल्ड वाले। कार्ड रखने के लिए अलग से उसमें स्पेस हो।

* जब हम पर्स खरीदते है तो आजकल के ट्रेंड से खरीदते है कि ये लुक में कैसा लगेगा, उसका कलर कैसा होगा जो लुक दे। उसके स्टाइल और फंगशन पर भी डिपेंड करता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com