अगर लड़कियां दिखना चाहती है Stylish तो अपनी शरीर की बनावट के अनुसार चुनें कपड़ें

By: Ankur Sat, 16 Feb 2019 2:19:53

अगर लड़कियां दिखना चाहती है Stylish तो अपनी शरीर की बनावट के अनुसार चुनें कपड़ें

लडकियाँ खुद को Stylish बनाने में लगी रहती है ताकि लड़कों को इम्प्रेस कर सकें। इसलिए आज हम आपके लिए कपड़ों के चुनाव से जुड़े कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से लडकियाँ कूद को Stylish बनाने के साथ ही आकर्षक भी दिखती हैं। तो आइये जानते है इन फैशन टिप्स के बारे में।

* लंबी और स्लिम लडकिया

ऐसी लड़कियों पर हर तरह की ड्रेस अच्छी है। लंबे और पतले लोगों पर टाइट कपडे व बोल्ड प्रिंट्स जंचते हैं। इन लड़कियों पर सलवार सूट और साडी बहुत अच्छी लगती है।इन दिनों लो वेस्ट पैंट फैशन में है। ये स्लिम लडकियों पर बहुत अच्छे लगते हैं।

tips to choose dresses,body shape,fashion tips,girls fashion tips,fashion tips hindi,fashion,latest fashion ,फैशन,फैशन हिंदी में,फैशन की जानकारी हिंदी में,फैशन टिप्स हिंदी में,लड़कियों से जुड़े फैशन टिप्स हिंदी में

* स्लिम-ट्रीम फीगर

लो राइज जींस खासतौर से स्लिम-ट्रीम फीगर पर ही जंचते हैं तो ऐसे में ये आपके लिए बेस्ट ऑप्शन्स रहेंगे। डिफरेंट वेस्टलाइन वाले इन पैंट्स को आप रफल पैटर्न टॉप के साथ पेयर कर सकती है। बैली फैट दिखने की प्रॉब्लम से आप दूर रहती हैं। बॉडी फिटेड इन जींस को आप कैजुअल से लेकर फॉर्मल हर एक लुक में कैरी कर सकती हैं।

* कम हाइट


कहते है कि कम हाइट और भरे शरीर की लडकियों को लंबी स्कर्ट व टॉप नहीं पहनना चाहिए। उनका कद और भी छोटा नज़र आएगा। लेकिन ये बिलकुल गलत है कम हाइट वाली लडकियों पर लॉन्ग ड्रेस ज्यादा सूट करती है। उन्हें लॉन्ग टॉप, लॉन्ग सूट पहनने चाहिए इससे उनकी हाइट लंबी दिखाई देंगी।

tips to choose dresses,body shape,fashion tips,girls fashion tips,fashion tips hindi,fashion,latest fashion ,फैशन,फैशन हिंदी में,फैशन की जानकारी हिंदी में,फैशन टिप्स हिंदी में,लड़कियों से जुड़े फैशन टिप्स हिंदी में

* स्ट्रेट फीगर गर्ल्स के लिए

स्ट्रेट फीगर गर्ल्स के लिए फिट एंड फ्लेयर ड्रेसेज़ बेस्ट रहेंगी जिसमें आपके कर्व्स पता चलेंगे। ये ड्रेसेज़ इस तरह से डिज़ाइन किए जाते हैं जिनमें ब्रेस्ट ही नहीं कमर और हिप्स के शेप भी पूरी तरह उभर कर आते हैं। इन ड्रेसेज़ की सबसे अच्छी बात होती है कि इन्हें हर एक जगह कैरी किया जा सकता है। पार्टी, हैंगआउट्स, कॉलेज ट्रिप के अलावा हॉलीडे के लिए भी बेस्ट ऑप्शन मानें जाते है।

* मोटी लडकिया


ऐसी लड़कियों शिफॉन या जॉर्जेट की साडी या सूट पहन सकती हैं। उन्हें कॉटन, ऑरगेंडी या कोटा डोरिया वगैरह की साडी या सूट नहीं पहनने चाहिए। इससे वह ज्यादा मोटी दिखेंगी।इनको ज्यादा फिटिंग के कपडे नहीं पहने चाहिए।

* पतली टांगों वाली लड़किया

जिन लड़कियों की टांगे ज्यादा पतली होती है उन पर हॉट पैंट सूट नहीं करता। इन लड़कियों को शॉर्ट्स, माइक्रो मिनी स्कर्ट्स भी उन्हें नही पहननी चाहिए।इस से उन की टांगे और भी पतली नज़र आएगी और वो हंसी का पात्र बन सकती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com