पुरुष जरूर ध्यान दे जूतों से जुड़े इन टिप्स पर, बना रहेगा उनका ओवरऑल लुक
By: Ankur Fri, 26 Apr 2019 09:15:53
अक्सर देखा गया है कि पुरुष जब भी कभी तैयार होते है तो कपड़ों का चुनाव तो परफेक्ट कर लेते है लेकिन उसके अनुरूप जूतों का चुनाव नहीं कर पाते हैं जिसके चलते उनका ओवरऑल लुक अच्छा नहीं दिखा पाता हैं। ऐसे में पुरुषों को जरूरत होती है कि जूतों का सही चुनाव किया जाए और अपने लुक को बेहतरीन दिखाया जाए। इसलिए आज हम आपको जूतों से जुड़े कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जो आपके लुक को बेहतरीन बनाने में आपकी मदद करेंगे। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में
* कलर का रखें ध्यान
ध्यान रहे कि आप जिन जूतों को चुन रहे हैं उनका कलर आपके कपड़ों से मैच करता हुआ है। अगर आप अलग रंग के शूज भी चुन रहे हैं तो इस बात का विशेष ख्याल रखें कि वह लुक को अटपटा न बना दें। जैसे ग्रीन सूट पर ब्राइट येलो शूज आपको हंसी का पात्र बना सकते हैं। वहीं इसकी जगह आप लाइट ब्राउन या फिर ब्लैक कलर के शूज चुनते हैं तो लुक स्मार्ट लगेगा।
* कलेक्शन में जरूर रखें इन रंगों के शूज
अपने शू कलेक्शन में ब्लैक लेदर शूज, ब्राउन लेदर शूज और ग्रे शूज जरूर रखें। ये ऐसे रंग हैं जो किसी भी तरह के आउटफिट पर फिट बैठते हैं। इसके साथ ही वाइट स्नीकर्स भी कलेक्शन का हिस्सा हों तब तो आप कैजुअल लुक को भी और स्टाइलिश बना सकते हैं।
* ओकेजन का रखें ध्यान
आप किस ओकेजन में जा रहे हैं इसका ध्यान रखें। जैसे अगर ऑफिस पार्टी है या फॉर्मल पार्टी है तो उसमें आपका स्नीकर्स या स्पोर्ट्स शूज पहनकर जाना सही नहीं रहेगा। ऐसे मौकों पर फॉर्मल शूज ही बेस्ट हैं। वहीं किसी दोस्त ने बीच पर पार्टी रखी तो आप आराम से स्नीकर्स पहनकर जाएं क्योंकि उस ओकेजन के हिसाब से यह ऑप्शन सही है।
* कंफर्ट का रखें ध्यान
चाहे फॉर्मल शूज हों या स्नीकर्स और स्पोर्ट्स शूज, सभी के लिए एक चीज सबसे अहम बात कंफर्ट है। अगर आप शूज को लेकर कंफर्टेबल नहीं है तो किसी भी अकेशन में जाएं वहां आपको ध्यान पैरों पर ही लगा रहेगा। इसलिए जब भी शूज लें उन्हें पहनकर और चलकर ट्राई जरूर करें ताकि वह आपके लिए कितने आरामदायक हैं, इसका पता लग सके।