लडकियाँ इस तरह करें बूट्स का चयन, बनाए अपने लुक को आकर्षक

By: Ankur Mundra Wed, 06 Feb 2019 6:17:47

लडकियाँ इस तरह करें बूट्स का चयन, बनाए अपने लुक को आकर्षक

आजकल का ज़माना फैशन के कई तरीकों से भरा हुआ है, खासतौर से लड़कियों के लिए। जी हाँ, लडकियां अपना रूप निखारने के लिए कई फैशन आजमाती है जिसमें से एक है बूट्स पहनना। बूट्स लड़कियों के आकर्षण को बढाते हैं और उन्हें स्टाइलिश लुक देते हैं। लेकिन इसमें सबसे मुश्किल काम होता है बूट्स का चयन करना, क्योंकि गलत बूट्स आपका लुक खराब कर सकते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए बूट्स के चयन से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए हैं, जिनकी मदद से आप इस परेशानी का हल पा सकती हैं।

* कर्वी पैरों के लिए

अगर आपकी पिंडली में अतिरिक्त फैट हो तो ऐसे में आप पुल अप बूट्स को पहनने से बचें। अपनी पिंडली को जकड़ने वाले जूतों से आपको दूरी बनानी होगी। वहीं अगर आप छोटे बूट्स को लेना चाहती हैं, तो ऐसे में आप चंकी हील्स वाले बूट्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

women fashion tips,boots choose tips,fashion tips ,महिलाओं का फैशन, फैशन टिप्स, बूट्स का चुनाव, बूट्स टिप्स

* पतले पैर के लिए

अगर आपके पैर पतले हैं, तो ऐसे में आप ऐसे बूट्स को पहन सकती हैं, जिसमें फीते भी हो। इस बात का ख्याल रखें कि आपके पैरों पर बूट्स अच्छी तरह से फिट हो जाएं। आप चाहें तो पतले पैर होने पर ऐसे बूट्स पहन सकती हैं जो कि लंबे हो और वह आपके घुटनों से थोड़ा नीचे खत्म हो। आप चाहें तो घुटनों के ऊपर वाले बूट्स भी पहन सकती हैं।

* हील्स वाले बूट्स

अगर आपकी हाइट छोटी है, तो आप एड़ी तक के जूते पहन सकती हैं। लेकिन ऐसा जरूरी नहीं है कि छोटी हाइट वाली लड़कियां केवल हील्स वाले बूट्स ही पहनें, वह चाहें तो फ्लैट हील्स के जूते भी पहन सकती हैं। ऐसा कोई कठोर नियम नहीं है कि छोटी लड़कियां फ्लैट हील्स नहीं पहन सकती हैं।

* लंबे पैरों के लिए

लंबे पैर होने का मतलब यह नहीं है कि आप ऊंची एंडी के बूट्स नहीं पहन सकती हैं। आप कैट मॉस की तरह दिखने के लिए फ्लैट बूट्स को ट्राई कर सकती हैं, लेकिन एंक्ल पर लंबी लाइन वाले बूट्स के साथ मिड हील्स वाले बूट्स आपके पैरों पर अच्छे नहीं लगेंगे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com