दुल्हन के लुक में ना रह जाए कोई कमी, खूबसूरत दिखने के लिए आपनाये ये टिप्स
By: Priyanka Sat, 14 Dec 2019 8:41:42
अपनी शादी का दिन हर लड़की के लिए बहुत ख़ास होता है। इस दिन वो इतनी खूबसूरत चाहती है, जितनी लाइफ में कभी ना लगी हो।इसके लिए वो कई महीनो पहले से तैयारी भी शुरू कर देती हैं। लेकिन होने वाली दुल्हन के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। वरना छोटी-छोटी गलतियों से अपने ख़ास दिन पर आपके लुक में कमी आ सकती है। हम आपको बताएगे कुछ टिप्स जिन्हे अपनाकर आप अपनी शादी के दिन बला की खूबसूरत दिख सकती हैं-
बाल कलर करते समय ध्यान रखें
कई बार लड़किंया शादी के सुंदर लगने और लुक में चेंज लाने के लिए बालों को कलर करती हैं। ऐसे में कई बार ऐसा होता है कि बालों पर किया गया कलर आपके चेहरे पर सूट नहीं होता। ऐसे में जरूरी है कि आप शादी से 4 से 5 दिन पहले बालों को कलर ना करें। क्योंकि बालों में किए गए कलर को सेटल होने में 10 से 15 दिन का समय लगता है। अगर आपको बालों पर कलर करवाना है तो शादी से 20 से 25 दिन पहले करें।
हेयरकट लेते समय
शादी से ठीक पहले हेयरकट ना करवाएं। क्योंकि हो सकता है कि आपकी इच्छा के मुताबिक आपके बाल ना काटे जाएं। या यह भी हो सकता है कि बाल कुछ ज्यादा ही कट जाएं जो आपके फेस पर अच्छे ना लगें। इसलिए यदि आपने हेयरकट करवाना है तो शादी से एक महीने पहले करवाएं।
ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते समय
शादी से कुछ दि पहले ब्यूटी ट्रीटमेंट करवाना आपके लिए नुकसानदायक साबित हो सकता है। क्योंक् कई बार ब्यूटी ट्रीटमेंट आपकी स्किन पर रिएक्ट कर जाती है जिससे शादी के दिन आपका सारा मजा खराब हो सकता है।
जंक फूड खाने से बचें
शादी से पहले ऑयली या जंक फूड खाने से बचें। क्योंकि इनके सेवन से आपके फेस पर पिंपल हो सकते हैं हो सके तो ज्यादा से ज्यादा मात्रा में पानी का सेवन करें, और जूस पीएं इससे आपकी स्किन पर ग्लो नजर आएगा साथ ही यह आपकी हेल्थ के लिए भी काफी फायदेमंद होगा।
वर्कआउट शुरू करते समय
कुछ लड़कियां शादी वाले दिन फिट दिखने के लिए 10-15 दिन पहले हार्ड वर्कआउट रुटीन अपना लेती हैं। मगर ऐसा करने से न केवल उन्हें थका-थका फील होता है साथ ही उनके चेहरे की रौनक भी फीकी पड़ने लगती हैं।