#TIPS अगर पहनते है ऑफिस में सलवार सूट तो इन बातों का रखे विशेष ध्यान

By: Ankur Thu, 04 Jan 2018 6:18:30

#TIPS अगर पहनते है ऑफिस में सलवार सूट तो इन बातों का रखे विशेष ध्यान

आज के समय में अधिकतर लोग ये सोचते हैं कि ऑफिस में काम करने वाली महिलाओं को शोर्ट या मिनी ड्रेस पहनना ज्यादा पसंद है लेकिन एक सर्च से पता चला है कि ज्यादातर महिलाऐं ऑफिस में सलवार सूट पहनना पसंद करती हैं क्यूंकि सलवार सूट ट्रेडिशनल लुक के साथ कम्फ़र्टेबल भी होता हैं। लेकिन अगर आप ऑफिस के लिए सलवार सूट का चयन करती है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना पड़ता हैं। आइये जानते हैं उन बातों के बारे में।

* बड़ा ना हो गले का साइज :

अगर आप ऑफिस में सूट पहनकर जा रही हैं तो इस बात का ख्याल जरुर रखें कि जो सूट आपने पहना है कि कहीं उसका गला ज्यादा बड़ा या डीप तो नहीं है। ऐसा इसलिए क्योंकि ऑफिस आपके काम करने की जगह है, वहां पर पुरुष भी आपके साथ काम करते हैं। इससे आपकी पर्सनेलिटी खराब हो सकती है। इसलिए हो सके तो बड़े गले वाले सूट पहनकर ऑफिस ना जाएं।

* हल्के रंगों का करें चुनाव :

आपको एक बात और ध्यान रखने की जरुरत है कि ऑफिस पहनकर जाने के लिए आप हो सकें तो हल्के रंग के ही सूट का चुनाव करें। लेकिन हैवी प्रिंट्स और शिमर वाले रंगों के सूट पहनकर ऑफिस जाने से बचें।

wearing salwar suit in office,fashion tips,fashion tips for working women,fashion ,ऑफिस में सलवार सूट पहनें ये चीजें ध्यान में रखकर,फैशन,फैशन टिप्स

* ट्रांसपेरेंट सूट से बचे :

आपको ट्रांसपेरेंट सूट से बचना चाहिए, क्योंकि ऑफिस जैसी जगह में फॉर्मल कपडे ही अच्छे लगते हैं।

* ज्यादा टाइट ना हो सूट :

अक्सर महिलाएँ ऑफिस जाते समय काफी टाइट सूट पहन लेती हैं । अगर आप भी ऐसा करती है जो थोड़ा सावधान हो जाइये। सूट ज्यादा टाइट हुआ तो ऐसे में आप 9 घंटे ऑफिस में नहीं बैठ पाएंगी और पूरे समय खुद असहज महसूस करेंगी। इसलिए आप जो भी सूट पहने वो थोड़ा लूज होना चाहिए। जिससे आपके काम में खलल ना पड़ें।

* स्लीवलेस सूट से बचे :

अगर आप स्लीवलेस सूट का चयन अपने ऑफिस वियर्स के लिए करते है। तो आप स्लीवलेस सूट पहनने से बचें। आप इसकी बजाय आधी या पूरी बाजू वाले सूट आपके लिए परफेक्ट चॉइस हो सकते है।

* प्लाजो या पजामी सूट भी है बेहतर :

रोज-रोज सलवार सूट पहनकर भी ऑफिस जाना थोड़ा बोरिंग हो जाता है इसलिए जब भी आप सूट से बोर हो जाएँ तो ऐसे में प्लाजो या पजामी सूट भी आप ट्राई कर सकती हैं। इससे आपको बेहतर लगेगा और आपका फैशन भी हो जाएगा।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com