आपके वार्डरोब में जरूर शामिल करें ये 5 तरह की साड़िया, ट्रेडिशन्स का एक अहम हिस्सा
By: Priyanka Thu, 28 May 2020 6:19:07
हमारे देश में इतनी तरह की वीविंग, डायिंग और कढ़ाई की टेक्निक्स हैं कि अगर हम हर रोज़ भी एक स्टाइल पहनें तो शायद 6 महीने तक उसे दोबारा रिपीट नहीं करना पड़ेगा। देश के हर राज्य में आपको एक खास टेक्नीक मिल जाएगी और हर टेक्नीक के पीछे एक कहानी।हमारे देश के इस खूबसूरत और रिच कल्चर की सबसे बेहतरीन झलक दिखाई पड़ती है यहां बनी साड़ियों में। साड़ियां हमारे देश के कल्चर और ट्रेडिशन्स का एक अहम हिस्सा हैं।
चिकन कढ़ाई साड़ी
लखनवी चिकन साड़ी कभी भी फैशन से बाहर नहीं होती है। इस तरह की साड़ी को आप छोटे से लेकर बड़े तक किसी भी प्रोग्राम में पहन सकती हैं। ये आपको डेलकिट और सफिस्टकैट लुक देती है। इस तरह की साड़ियों में लाइट शेड बहुत खूबसूरत लगते हैं।
बनारसी साड़ी
70 और 80 के दशक में बनारसी साड़ियों का क्रेज था जब लगभग सभी अभिनेत्रियों ने उन्हें परदे पर उतार दिया था।। अपनी जटिल कढ़ाई और जरी के काम के लिए जानी जाने वाली, बनारसी साड़ियां महीन बुने हुए रेशम से बनी होती हैं और नाजुक ब्रोकेड के काम के कारण काफी भारी होती हैं।
कांजीवरम साड़ी
इस साड़ी की खूबसूरती को शब्दों में बयां करना बेहद मुश्किल है। इन साड़ियों का मुख्य केंद्र तमिलनाडु का एक छोटा शहर कांचीपुरम है और वहीं से इसको इसका नाम मिलता है। इन सिल्क साड़ियों की खासियत होती है इसका सॉफ्ट टेक्सचर, ब्राइट और वाइब्रेंट कलर्स और इसपर बने ट्रेडिशनल मोटिफ्स। ट्रेडिशनल कांजीवरम साड़ियों पर रामायण और महाभारत के सीन भी वीव किए जाते हैं। इन साड़ियों की एक और खासियत है इनका ग्रैंड ज़री वर्क और टेंपल ये चेकर्ड पैटर्न वाले पल्लू।
तांत की साड़ी
ऑफिस में फार्मल वियर के साथ ही थोड़ा ट्रेडिशनल टच चाहिए तो बंगाल की मशहूर तांत की साड़ी जरूर होनी चाहिए आपके वार्डरोब में। सूती धागों से बनीं और महीन जरी के धागों से बने बार्डर की वजह से इस साड़ी का लुक बिल्कुल अलग सा होता है। बहुत ही महीन कपड़े में होने के कारण ये साड़ी पहनने में भी बहुत आरामदायक होती है। इस साड़ी को आप ऑफिस से लेकर छोटे-मोटे मौकों पर बड़े ही आसानी से पहन सकती हैं।
बांधानी साड़ी
ये लुभाने वाली साड़ियां बंधेज से नाम से भी जानी जाती हैं, ये गुजरात और राजस्थान की हैं। टाई और डाई वाली ये साड़ियां बहुत से रंगों और बहुत सी डिजायनों में आती हैं। जब आप उत्सव के मूड में होती हैं तो दुनिया के सामने अपने अंदाज को बिखेरने के लिए ये साड़ियां शानदार हैं