ये 4 हेयरस्टाइल रहेगी आपके छोटे बालों के लिए परफेक्ट, बनाएगी लुक को आकर्षक

By: Ankur Sat, 06 July 2019 3:01:33

ये 4 हेयरस्टाइल रहेगी आपके छोटे बालों के लिए परफेक्ट, बनाएगी लुक को आकर्षक

महिलाओं की चाहत होती है कि अपने लुक को हमेशा बेहतरीन दिखाया जाए और इसके लिए वे अपने बालों की मदद लेना पसंद करती हैं। महिलाऐं अपने लम्बे बालों से कई हेयरस्टाइल अपनाकर खुद की खूबसूरती को बढाने का काम करती हैं। लेकिन ऐसे में उन महिलाओं को दिक्कत आती हैं जो अपने छोटे बालों की वजह से लुक को बेहतरीन नहीं बना पाती हैं। ऐसे में आपको जरूरत होती हैं कुछ ऐसी हेयरस्टाइल को अपनाने की जो छोटे बालों के लिए परफेक्ट रहती है और आपको आकर्षक लुक देने में मदद करती हैं। तो आइये डालते है एक नजर बालों की इन हेयरस्टाइल पर।

पिक्सी कट
अगर आप पहली बार बाल छोटे करवा रही हैं और छोटे बालों में भी ग्लैमरस दिखना चाहती हैं तो पिक्सी हेयरस्टाल को एक बार ज़रूर ट्राई करें। इस हेयरस्टाइल में भी कई तरह के स्टाइल होते हैं, जिनमें स्पाइकी, स्लीक और फिंगर टाउज़ल्ड वेव्स चलन में हंै। अगर आप बालों को बहुत ज्य़ादा छोटा नहीं करवाना चाहतीं तो लॉन्ग पिक्सी कट का चुनाव बेहतर हो सकता है। ग्लैमरस लुक के लिए फोरहेड पर हलका फ्रिंज रखें। इस कट को मेंटेन करना बेहद आसान होता है।

fashion tips,fashion tips in hindi,women hairstyles,hairstyles for short hair,tips to get an attractive look ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, महिलाओं की हेयरस्टाइल, छोटे बालों की हेयरस्टाइल, आकर्षक लुक पाने के टिप्स

एसिमेट्रिक कट
अगर भीड़ से अलग और स्टाइलिश दिखना चाहती हैं तो एसिमेट्रिक कट आपके लिए बेहतर रहेगा। इस हेयरकट की डिमांड इन दिनों बहुत ज्य़ादा है। खूबसूरत नज़र आने के लिए इसे ज़रूर ट्राई करें। इस हेयरकट में आप एकदम अलग और बिंदास नज़र आएंगी। इस कट को आंखों के ठीक ऊपर तक ही रखें। साइड वाली पार्टिंग को चिन से थोड़ा लंबा रखें। हेयरबैंड या किसी भी हेयर एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल करने से लुक एकदम डिफरेंट नज़र आने लगता है इसलिए हेयर एक्सेसरीज़ को कैरी करना सही रहेगा।

fashion tips,fashion tips in hindi,women hairstyles,hairstyles for short hair,tips to get an attractive look ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, महिलाओं की हेयरस्टाइल, छोटे बालों की हेयरस्टाइल, आकर्षक लुक पाने के टिप्स

रेज़र कट
गर्ल्स की पहली पसंद रेज़र हेयरकट ही है क्योंकि इसे संभालना बेहद आसान होता है। यह हेयर कट स्ट्रेट बालों पर ज्य़ादा जंचता है। हेयर स्टाइलिस्ट रिचा वर्मा के मुताबिक, यह हेयर कट उन गर्ल्स के लिए सही है, जो अपने लुक के साथ एक्सपेरिमेंट्स करने से नहीं डरतीं। कॉलेज हो या ऑफिस, रेज़र कट ट्राई करना न भूलें।

fashion tips,fashion tips in hindi,women hairstyles,hairstyles for short hair,tips to get an attractive look ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, महिलाओं की हेयरस्टाइल, छोटे बालों की हेयरस्टाइल, आकर्षक लुक पाने के टिप्स

बॉब कट
यह बेहद पुराना और कॉमन हेयरकट है। इसका फैशन हमेशा इन रहता है। हेयर स्टाइलिस्ट अक्की के मुताबिक, जो स्त्रियां अपने लुक के साथ ज्य़ादा प्रयोग नहीं करना चाहतीं, उनके लिए बॉब कट सही है। सामान्य बॉब कट के अलावा वन लेंथ बॉब कट, लेयर्ड बॉब कट और गेजुएटेड बॉब कट भी काफी पसंद किए जा रहे हैं। आप अपने हेयर स्टाइलिस्ट से सलाह लेकर चेहरे के आकार और बालों की लंबाई के आधार पर कट ले सकती हैं। इसमें आगे के लंबे बाल चिन लेंथ तक होते हैं और इसमें साइड पार्टिंग बहुत अट्रैक्टिव लगती है। स्लिम और लंबी गल्र्स पर यह हेयरस्टाइल अच्छा दिखता है। आजकल फोरहेड के पास व साइड के बालों को लंबा और पीछे के बालों को छोटा रखने का ट्रेंड भी ज़ोरों पर है। इसके अलावा बालों को लेज़र कट शेप दे सकती हैं। आप बीच में से या साइड से पार्टिंग करके भी अलग लुक पा सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com