साडी पहनने की स्टाईल में बदलाव लाकर बनाए खुद को स्टाइलिश, जानें ये 5 बेहतरीन तरीके

By: Ankur Tue, 26 Mar 2019 1:25:52

साडी पहनने की स्टाईल में बदलाव लाकर बनाए खुद को स्टाइलिश, जानें ये 5 बेहतरीन तरीके

साडी हमारी भारतीय संस्कृति का एक अनमोल हिस्सा हैं और महिलाऐं इसे हर समारोह में पहनना पसंद करती हैं। लेकिन महिलाऐं तब हताश हो जाती है जब साडी में उनका लुक अच्छा नहीं जम पाता हैं। ऐसे में महिलाओं को चाहिए कि अपनी साडी पहनने की स्टाइल में बदलाव किया जाए और इसकी मदद से खुद को स्टाइलिश बनाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए साडी पहनने की कुछ बेहतरीन स्टाइल लेकर आए है जिनकी मदद से आप खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं। तो आइये जानते है इन तरीकों के बारे में।

* मराठी स्टाईल

यह स्टाइल काफी अलग होता है। इसके लिए छह हाथ के बजाय नो हाथ की लंबाई वाली साड़ियों का इस्तेमाल किया जाता है और नीचे पेटीकोट नहीं पहनते हैं।

ways to wear saree,saree wearing tips,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, साडी, साड़ी की स्टाइल, साड़ी का फैशन, साड़ी स्टाइल टिप्स

* जलपरी स्टाईल

शादी में सबसे खूबसूरत दिखने का आसान तरीका है साडी को पहनने। आप किसी राजकुमारी से काम नज़र नही आएगी। देखने वालो की नज़र आप के ऊपर एक बार थम सी जायेगी। यह साड़ी लो वेस्ट से पहनी जाती है और स्कर्ट जैसा लुक देती है जिससे पहनने के बाद फिगर अधिक स्लिम लगता है।

* बंगाली स्टाईल

बंगाली स्टाईल में साडी पहनना आसान होता है और यह आसानी से सभाली भी जा सकती है। यह स्टाईल न केवल आपको ग्रेसफुल लुक देगा बल्कि आप पार्टी में आकर्षण का केंद्र भी बने रहोगे।

ways to wear saree,saree wearing tips,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, साडी, साड़ी की स्टाइल, साड़ी का फैशन, साड़ी स्टाइल टिप्स

* लहँगा स्टाईल

शादी पार्टी के लिए साड़ियों को आप एक नए लुक में भी पहन सकती है। साडी में आप लहंगे जैसा लुक देकर आप अपनी साधारण साडी को भी खूबसूरत बना सकती है।

* तितली स्टाईल

बहुत सेनसेशनल और मॉडर्न लुक के लिए इस साड़ी को इस स्टाईल में पहन सकते है। इसमें पल्लू इतना पतला रखा जाता है कि नाभि दिखे। शिफॉन, नेट जैसी साड़ियों पर यह स्टाइल खूब पसन्द की जाती है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com