फैशन टिप्स : दीवाली पर अपने फिगर के अनुसार पहनें साड़ी...

By: Ankur Mon, 16 Oct 2017 6:25:39

फैशन टिप्स : दीवाली पर अपने फिगर के अनुसार पहनें साड़ी...

दीवाली का त्योहार में नए परिधान पहनकर खुशियाँ मनाने का अपना अलग ही महत्व हैं। खासकर की महिलाओं में साडी के प्रति प्रेम इस त्योंहार पर देखा जा सकता हैं। ख़ास बात ये है कि साड़ी पहनकर भारतीय महिलाएं सबसे ख़ूबसूरत नज़र आती हैं, इसीलिए साड़ी का क्रेज़ कभी कम नहीं होता। हां, समय के साथ इन्हें पहनने का अंदाज़ ज़रूर बदलता रहा है। ख़ास मौ़के पर आज भी महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। लेकिन साड़ी का चयन करते वक़्त ध्यान रखें, गलत कपड़ा और डिजाईन चुनने से कपड़े शरीर पर नहीं फबते। इसलिए जानिए कि आपके शरीर पर कैसी साड़ी जंचेगी।

* एप्पल शेप :


अगर आपके शरीर का ऊपरी हिस्सा भारी है और निचला हिस्सा पतला है, तो ऐसी शारीरिक बनावट वालों पर एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ियां जचेंगी। सिल्क साड़ियां भी आप पर फबेंगी। जॉर्जेट या नेट की साड़ी पहनने से बचें, क्योंकि इनसे आपका ऊपरी हिस्सा ज्यादा बड़ा नजर आएगा। शरीर का ऊपरी हिस्सा संतुलित दिखे, इसके लिए लंबे ब्लाउज पहनें, जिनमें आपकी कमर ढकी रहे।

* प्लस साइज़ वुमन :

बहुत ज़्यादा ट्रांसपेरेंट साड़ी पहनने से बचें। शिफॉन, जॉर्जेट, सिल्क की लाइटवेट साड़ी पहनें। इन्हें पहनकर आप स्लिम नज़र आएंगी। बहुत ज़्यादा हाई व लो नेकवाले ब्लाउज़ पहनने से बचें, इससे अपर बॉडी हैवी नज़र आती है। आप ब्लाउज़ का नेक सात इंच ही रखें। साड़ी को नाभि के बहुत नीचे न पहनें।साड़ी थोड़ा ऊपर पहनने से पेट बड़ा नहीं नज़र आएगा।

saree,saree according to figure  size,diwali,diwali special,diwali fashion tips,diwali special 2017,fashion trends ,दीवाली, फिगर के शेप के हिसाब से पहने साडी

* पीयर शेप बॉडी के लिए :

जिन महिलाओं के शरीर का निचला हिस्सा ऊपर के हिस्से से भारी होता है उन्हें जॉर्जेट या शिफॉन की साड़ी पहननी चाहिए। यह आपके शरीर को संतुलित दिखाता है। अपनी साड़ी को मरमेड कट में न बांधें क्योंकि इससे सबका ध्यान आपके निचले हिस्से की तरफ जाएगा। चमकदार रंग की साड़ियां चुनें।

* बनाना शेप :

अगर आपके शरीर का ऊपरी और निचला हिस्सा कर्वी न होकर अपेक्षाकृत फ्लैट है, तो आप कॉटन, सिल्क, ऑर्गेंजा, हैवी एंब्रॉयडरी या लहंगा साड़ी अपने लिए ले सकती हैं। इनके साथ हॉल्टर, ट्यूब ब्लाउज या हैवी एंब्रॉयडरी वाले ब्लाउज का मेल अच्छा रहेगा।

* स्लिम-ट्रिम :

आप हैवी फैब्रिक, जैसे- ब्रोकेड, सिल्क, कॉटन आदि की साड़ी पहन सकती हैं। यदि आप बहुत पतली हैं, तो हेल्दी नज़र आने के लिए ऑर्गेंज़ा आदि साड़ियां ट्राई कर सकती हैं। यदि आप पतली और लंबी हैं तो बड़े, बोल्ड, अट्रैक्टिव प्रिंट्स या मोटीफवाली साड़ी पहनकर बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएंगी।

* छोटे कद की महिलाओं के लिए :

ऐसी साड़ी पहनें जो आपको फिट आए और हल्के कपड़े की हो। बोल्ड प्रिंट्स और हैवी बॉर्डर्स से परहेज करें। पतले बॉर्डर्स से आपकी हाइट लम्बी लगेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com