मौनी से सीखे नथ पहनने का अंदाज़

By: Kratika Wed, 26 July 2017 3:28:56

मौनी से सीखे नथ पहनने का अंदाज़

वर्तमान में दुल्हन बनने जा रही लड़कियों के लिए कपड़े तथा ज्वैलरी को चूज करना सबसे बड़ी परेशानी का कार्य होता है, असल में आज बाजार में इतने डिजाइन आ चुके हैं कि समझ नहीं आ पाता है कि आखिर क्या खरीदें और क्या नहीं। ऐसे में आज हम दुल्हन की ज्वैलरी के सबसे अहम आभूषण “नथ” को खरीदने में आपकी मदद करने वाले हैं। टीवी फेम नागिन की हीरोइन मौनी रॉय से कुछ टिप्स लेकर आये है की कितने प्रकार की नथ होती है और किस तरह से आप उन्हें पहन सकती है ।

mouni roy

रिंग वाली नथ

यदि आप शादी में काफी सिंपल नथ लेना चाहती हैं, तो आप रिंग वाली नथ को ट्राई कर सकती हैं। इससे आप सिंपल दिखेंगी और साथ ही आपकी नथ पहनने की इच्छा भी पूरी हो जाएगी।

mouni roy

मल्‍टीपल चेन वाली नथ

यदि आप कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो आप इस एक्सपेरिमेंट को अपनी ज्वैलरी के साथ जरूर करें तथा मल्‍टीपल चेन वाली नथ का प्रयोग अपनी शादी में करें।

mouni roy

हूप नथ

बहुत सी लड़कियां शादी में बड़ी नथ की जगह छोटी नथ पहनना ज्यादा सही मानती हैं, यह कैरी करने तथा पहनने में बहुत ही आसान रहती है।

mouni roy

जड़ाऊ नथ

देखा जाएं तो अपने देश के अंदर ज्यादातर मारवाड़ी तथा राजस्थानी महिलाएं इस तरह की नथ का प्रयोग करती हैं। यह नथ दुल्हन को एक अलग ही रूप रंग प्रदान करती है। इसको यदि आप जड़ाऊ लहंगे एक साथ पहनती हैं, तो आप अपनी शादी में सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com