जीन्स पहनते वक़्त ये गलतियां कर बैठते है पुरुष, आपके लुक को करती है खराब

By: Ankur Mundra Mon, 25 Feb 2019 11:32:50

जीन्स पहनते वक़्त ये गलतियां कर बैठते है पुरुष, आपके लुक को करती है खराब

देखा जाता है कि सभी अपने कपड़ों की मदद से अपने लुक को निखारने का काम करते हैं। खासतौर से पुरुष इसके लिए जीन्स का इस्तेमाल करते हैं जो आज के परिधान का विशेष हिस्सा हैं। लेकिन अक्सर पुरुष इसमें कुछ गलतियाँ कर बैठते है जिसकी वजह से उनका लुक खराब हो जाता हैं और यह आपके लिए परेशानी का कारण बनता हैं। इसलिए अज हम आपके लिए जीन्स पहनने से जुड़े कुछ टिप्स लेकर आए है ताकि आपका लुक अच्छा बना रहें। तो आइये जानते है इसके बारे में।

* जूतों के पास गठरी न बने

अगर आपकी जींस की लेंथ ज्यादा है और पहनने पर वह जूतों के पास गठरी की तरह बन जाती है तो उसे पहले ऐल्टर करवाएं औऱ उसके बाद ही पहनें।

mistakes to avoid,mens jeans tips,fashion tips,styling tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, जीन्स पहनने के टिप्स, पुरुशिन का फैशन, स्टाइल टिप्स

* स्लिम फिट या स्किनी

स्लिम फिट जींस का मतलब है ऐसी जींस जिसका आकार स्लिम होता है और स्किनी जींस की फिटिंग ग्लव्स जैसी होती है। ऐसे पुरुष जिनकी थाइज मोटी है उन्हें स्किनी जींस पहनने से बचना चाहिए।

* ऐंकल के पास क्रॉप न करना

अगर आप क्रॉप्ड जींस पहन रहे हैं तो उसे सही तरीके से क्रॉप करें। क्रॉप्ड जींस को ऐंकल के बिलुकल ऊपर खत्म होना चाहिए, न उसके ऊपर, न उसके नीचे।

mistakes to avoid,mens jeans tips,fashion tips,styling tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, जीन्स पहनने के टिप्स, पुरुशिन का फैशन, स्टाइल टिप्स

* लाइट वॉश या डार्क वॉश

डार्क वॉश जींस शाम के वक्त पहननी चाहिए और लाइट वॉश जींस दिन के समय।

* जरूरत न होने पर भी बेल्ट लगाना

आप जैसी चाहें वैसी बेल्ट लगा सकते हैं। फिर चाहे वह चौड़ी बेल्ट हो या फिर पतली लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि बेल्ट कब लगानी है। कई बार बेल्ट लगाने के बाद आपकी हाइट कम दिखती है। लिहाजा बेल्ट लगाते वक्त इस बात का ध्यान रखें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com