फैशन टिप्स : अपनी बॉडीशेप के अनुसार पहने कपड़े और लगें स्टाइलिश...
By: Ankur Mon, 23 Oct 2017 1:52:17
नए कपड़ों का चुनाव करना इतना आसन नहीं होता कि क्या हम पर जचेगा या नहीं। ज़रूरी नहीं कि जो कपड़े देखने में अच्छे हों, उन्हें पहन कर हर कोई अच्छा लगे। हर बॉडीशेप का अपना एक अलग पहनावा होता है। अगर आप अपनी बॉडीशेप के हिसाब से कपड़े पहनेंगे तभी आप अच्छे दिख दिखेंगे। किसी और आकार के कपड़े पहन कर आप न सिर्फ़ कपड़े की खूबसूरती बिगाड़ते हैं, बल्कि खुद की भी स्मार्टनेस खत्म करते हैं। तो आइये आज हम बताते हैं है किस तरह के कपड़ो का चुनाव करें।
# त्रिभुज (Triangle) :
इस बॉडीशेप के लोगों के कंधे कमर से छोटे होते हैं। ऐसे लोगों के ऊपर चेक की शर्ट काफ़ी अच्छी लगती है, ऐसे लोगों को डार्क रंग की स्ट्रेट फिटिंग पैंट पहननी चाहिए। सीधी लाइन्स वाली शर्ट भी ऐसे लोगों पर काफ़ी सही लगती है। अगर सूट पहनना है, तो 3 पीस वाला न पहने, ये आपको मोटा दिखाएगा, उसकी जगह अगर आप ब्लेज़र पहनेंगे, तो काफ़ी हैंडसम दिख सकते हैं।
# उल्टा त्रिभुज (INVERTED TRIANGLE) :
ऐसे लोगों के ऊपर टाइट फ़िटिंग टी-शर्ट और शर्ट अच्छी लगती है। पैंट या जींस के साथ शर्ट को अन्दर कर के पहनने से इनका शेप बेहतर दिखता है। Slim-fit shirts या वी गले वाली टी-शर्ट इन पर काफ़ी अच्छी लगती है।
# आयताकार (RECTANGLE) :
इस आकार के शरीर वाले लोग पर शॉर्ट और पूरी बांह वाली टी-शर्ट काफ़ी अच्छी लगती है। इन के उपर फॉर्मल कपड़े भी अच्छे लगते हैं। लेकिन रेगुलर शेप की पैंट इन पर ज़्यादा अच्छी लगती है। ऐसे आकार के शरीर वालों के ऊपर प्रिंट शर्ट और रेगुलर फ़िट जींस भी सही लगती है।
# अंडाकार (Oval) :
ऐसे आकार के शरीर वाले लोगों पर टाइट फ़िटिंग कपड़े बिलकुल अच्छे नहीं लगते। ऐसे लोगों को ध्यान रखना चाहिए कि वो ढीले कपड़े पहने। इन्हे कोशिश करनी चाहिए कि प्लेन शर्ट या टी-शर्ट के साथ वो रेगुलर फ़िट जींस या पैंट पहने। इससे इनका आकार सही लगेगा।
# चतुर्भुजाकार (TRAPEZOID) :
ऐसे लोगों को कभी भी ढीली पैंट या जींस नहीं पहननी चाहिए, स्ट्रेट फ़िट जींस इन पर अच्छी लगती है। शर्ट और टी-शर्ट के साथ भी इन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि फ़िट साइज ही पहनने। सीधी लाइन्स वाली शर्ट इनकी स्मार्टनेस में चार चांद लगा सकती हैं।