लेयरिंग स्टाइल के साथ करें गर्मियों की शुरूआत #Fashion Tips
By: Hema Mon, 12 Mar 2018 6:35:36
गर्मियों का मौसम आते अधिकतर महिलाओं को ये चिंता रहती हे की हम गार्मियों में ऐसा क्या पहने जिससे हमारा स्टाइल्सि लुक लगे। ऐसे में मार्च का समय फैशन और मौसम के लिहाज से जरा ट्रिकी होता है। दिन के वक्त आप खुले कपड़ों में अच्छा फील करती हैं और सूरज ढलते ही आपको एक लेयर की जरूरत महसूस होने लगती है। अगर फैशन की बात करें तो लेयरिंग का ट्रेंड काफी पुरानी है लेकिन अभी भी हिट है।
गर्मी का विशेष रखें ध्यान-
गर्मी के लिए लाइट-वेट लेयर्स चुनें। इसके लिए स्काव्र्स, जैकेट, श्रग, केप जैकेट या कोट् आदि का चुनाब करें। किमोनो और वॉटरफॉ जैकेट्स भी पहन सकती हैं। साड़ी पर लेयरिंग करने के लिए लॉन्ग शीयर जैकेट्स और केप्स ट्राई करें। इस वक्त लॉन्ग कढ़ाई वाली या हैंड प्रिट वाली जैकेट्स फैशन में हैं। इनको एथनिक और वेस्टर्न दोनों स्टाइल में पहन सकते हैं। गर्मियों में शिफॉन और जॉर्जेट की लेयरिंग बढिय़ा लगती है।
लेयरिंग का फयदा -
गर्मी की शुरुआत होते ही लेयर्स फैशन को अपनाने का यह फायदा है कि अचानक मौसम बदलने पर आपको परेशान नहीं होना पड़ता। डिजाइनर कहती हैं, श्टेंपरेचर में उतार-चढ़ाव को फेस करने के लिए लेयरिंग काफी हेल्पफुल होती है। इतना ही नहीं ऑफिस में भी एसी में अगर आपको ठंड लगती है तो आपके लिए लेयरिंग बढिया ऑप्शन है।
रखें बैलेंस्ड लुक-
टॉप में लेयरिंग करें तो बॉटम सिंपल रखें। शॉट्र्स के अंदर टाइट्स और स्कर्ट के अंदर जींस न पहनें। बैलेंस्ड लुक के लिए शर्ट, जैकेट्स, कोट्स वगैरह के साथ लेयरिंग करें तो पैंट्स सिल्म या स्किनी रखें। उदाहरण के लिए लूज बॉयफ्रे ड टीशर्ट के साथ स्ट्रक्चर्ड ब्लेजर या निटेड टॉप के अंदर फिटिंग का टॉप। ऐसा न हो कि सारे कपड़े ही लूज हों। ध्यान रखें कि आउटर लेयर इनर लेयर से लंबी हो।
ऐसे करें लेयरिंग -
लेयरिंग करते वक्त कपड़ों को थोड़ा बैगी लुक में रखें ताकि स्किन से हवा पास होती रहे। डिजाइनरस सलाह देती हैं कि शॉर्ट और लॉन्ग जैकेट खरीदें। इनका फैब्रिक लिनेन, कॉटन, जर्सी, सिल्क, शिफॉन और जॉर्जेट रखें। मौके के हिसाब से इन्हें शर्ट, ट्यूब या टैंक टॉप के साथ पहनें। श्लेयरिंग के वक्त ध्यान रखें कुछ भी ज्यादा भारी-भरकम न लगे। भले ही कॉन्ट्रास्ट हो लेकिन कलर साथ में अच्छे लगें।
तो अगर इस तरह के पहनावे को आप इन गर्मियों में अपना कर अपने आपको एक एक नया लुक दीजिए और गार्मियों के साथ अपने नये लुक का भी मजा लीजिए।