बालों के टेक्सचर के अनुसार दे उन्हें परफैक्ट हेयरकट, आपकी पर्सनलिटी में आएगा निखार

By: Ankur Thu, 27 Sept 2018 6:06:49

बालों के टेक्सचर के अनुसार दे उन्हें परफैक्ट हेयरकट, आपकी पर्सनलिटी में आएगा निखार

आज के समय में लड़का हो या लड़की सभी अपने बालों को फैशन के अनुरूप रखना चाहते हैं और इसके लिए वे विभिन्न प्रकार के हेयरकट करवाना पसंद करते हैं। लेकिन हेयरकट करवाते समय यह जानना भी जरूरी है कि यह आपके बालों के टेक्सचर के अनुसार है कि नहीं, खासतौर पर महिलाओं को। क्योंकि बालों के टेक्सचर के अनुसार किया गया हेयरकट परफैक्ट रहता हैं और आपकी पर्सनलिटी में भी निखार लाता हैं। तो आइये जानते हैं किस टेक्सचर के लिए कौनसा हेयरकट चुना जाए।

* लंबे और घने बाल


अगर आपके बाल ज्यादा ही घने और लंबे है तो ऐसे में ब्लंट कट करवाएं और बीच में से कुछ लेयर्स भी करवाएं। याद रखें कि इस हेयरकट में बालों की लंबाई बिल्कुल न घटवाएं।

* मीडियम कोर्स हेयर

अगर आपके बालों की लंबाई मीडियम कोर्स है तो ग्रैजुएटेड बॉब कट आप पर खूब सूट करेगा। इससे आपके बाल मेनेज भी रहेगा और उनका हैवी लुक भी मिलेगा।

fashion tips,fashion trends,hair cuts,hair texturing ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, हेयर कट्स, हेयर टेक्सचर, मीडियम कोर्स हेयर, घुंघराले बाल, पतले बाल, मीडियम कोर्स हेयर

* पतले बाल

अगर आपके बाल ज्यादा ही पहले है और कोई हेयरस्टाइल बनाने से पहले की बार सोचना पड़ता है तो अपने बालों लेयर्ड कट दें। बालों को हेवी लुक देने के लिए बालों को नीचे से थोड़े- बहुत घुंघराले करवाएं।

fashion tips,fashion trends,hair cuts,hair texturing ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, हेयर कट्स, हेयर टेक्सचर, मीडियम कोर्स हेयर, घुंघराले बाल, पतले बाल, मीडियम कोर्स हेयर

* घुंघराले बाल

अगर आपके बाल कर्ली है तो हेयर को नीचे से ट्राएंगल शेप में लेयर्स डलवाएं। इससे बालों के बीच में वॉल्यूम बढ़ेगी और आप आसानी से अपने घुंघराले बालों को संभाल पाएंगीं

fashion tips,fashion trends,hair cuts,hair texturing ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, हेयर कट्स, हेयर टेक्सचर, मीडियम कोर्स हेयर, घुंघराले बाल, पतले बाल, मीडियम कोर्स हेयर

* वेवी हेयर

अगर बाल वेवी है तो लंबे लेयर्स डलवाएं। वेवी हेयर्स में लेयर्स करवाने से किनारों पर से आपके बालों की वॉल्यूम में कमी आएगी ।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com