ये ट्रेंडी कलर्स देंगे आपको गर्मियों में भी कूल लुक

By: Priyanka Wed, 06 May 2020 3:00:08

ये ट्रेंडी कलर्स देंगे आपको गर्मियों में भी कूल लुक

गर्मी में आपको कुछ खास रंगों के कपड़ों पर ही ध्यान देना चाहिए। यानि कुछ कलर चुनें जिससे आपको गर्मी भी ना लगे और समर के अनुसार आपका कलर ज्यादा भड़कीला भी ना हो। ऐसे में आपको पहनावे में ऐसे रंग शामिल किए जाने चाहिए जो गर्मियों के अनुकूल हो और आपको इस मौसम में ठंडक प्रदान करें। तो आइये जानते है कौनसे रंग के कपडे गर्मियों के दिनों में आपके लिए अच्छे रहेंगे। तो आपको बता देते हैं कौनसे कलर आपके लिए ज्यादा बेहतर रहेंगे।

cool colors for summer,summer season,summer fashion,fashion tips for summers,fashion trends ,गर्मियों में इन कलर्स की ड्रेसेस से पाएं कूल लुक , समर फैशन, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

वाइट

वाइट एक ऐसा रंग है जिसे आप किसी भी रंग के साथ मैच करके पहन सकती हैं। आप चाहें तो अपनी वाइट ड्रेस के ऊपर किसी और रंग का कोट या खूबसूरत ट्यूनिक टॉप पहन सकती हैं। लेकिन अगर आपका रंग डार्क है तो इस रंग को ना चुनें। आपको वाइट के अलावा अन्य रंगो का चुनाव करना चाहिए।

cool colors for summer,summer season,summer fashion,fashion tips for summers,fashion trends ,गर्मियों में इन कलर्स की ड्रेसेस से पाएं कूल लुक , समर फैशन, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

पीला

पीला रंग प्रकृति की खूबसूरती को बयां करता है। हल्का पीला रंग आखों को चुभता भी नहीं है। इसलिए ज्यादातर लोग गर्मियों में पीले कलर के कपड़े पहनना पसंद करते हैं। दूर से देखने पर भी यह आंखों को ठंडक देता है। आप चाहें तो इस रंग का टॉप, शर्ट, गाउन या स्कर्ट ट्राय कर सकती हैं।

cool colors for summer,summer season,summer fashion,fashion tips for summers,fashion trends ,गर्मियों में इन कलर्स की ड्रेसेस से पाएं कूल लुक , समर फैशन, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

गुलाबी

पिंक यानि गुलाबी रंग। यह एक ऐसा रंग है जिसको आप हर मौसम में पहन सकती हैं। फैशन के मामले में भी यह रंग सबसे आगे है। यह गर्मी के मौसम में आपको न सिर्फ स्टाौइलिश लुक देता है बल्कि आपको ठंडा भी रखता है।

cool colors for summer,summer season,summer fashion,fashion tips for summers,fashion trends ,गर्मियों में इन कलर्स की ड्रेसेस से पाएं कूल लुक , समर फैशन, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

मिंट ग्रीन

हो सकता है आपने पहले इस रंग को ट्राई नहीं किया हो। लेकिन अगर आप इस रंग को आज तक इसलिए नहीं पहनती थी, क्यों कि आपको लगता था कि ये कलर आप पर अच्छा नहीं लगेगा। लेकिन इस बार आपको यह सब सोचने की जरूरत नहीं है। आप बहुत लकी हैं, क्योंकि इस बार यह रंग काफी ट्रेंड में रहने वाला है। आप चाहें तो इस रंग में पोल्का ड्रेस भी पहन सकती हैं। आप चाहें तो अपनी ड्रेस के साथ एक्सेसरीज या ज्वेलरी भी मैच करके पहन सकती हैं। अगर आपका रंग साफ़ है तो आप पर यह रंग काफी सूट करेगा।

cool colors for summer,summer season,summer fashion,fashion tips for summers,fashion trends ,गर्मियों में इन कलर्स की ड्रेसेस से पाएं कूल लुक , समर फैशन, फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स

आसमानी

आसमानी रंग के कपड़े पहनने पर आपको काफी ठंडक महसूस होती है, जिससे गर्मी भी कम लगती है। साथ ही देखने वाले की आंखों में यह रंग ज्यादा चुभता भी नहीं है। लड़के इस रंग की टी-शर्ट या शर्ट पहनकर बाहर घूमने निकल सकते है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com