गर्मियों के सीजन में शॉपिंग करना बहुत मुश्किल, ये टिप्स करेंगे आपकी मदद

By: Ankur Wed, 29 May 2019 11:32:11

गर्मियों के सीजन में शॉपिंग करना बहुत मुश्किल, ये टिप्स करेंगे आपकी मदद

गर्मियों के दिनों में सभ के सामने अपने कपड़ों और सामानों के चुनाव को लेकर दिकात आती हैं। क्योंकि गर्मियों के दिनों में आपको ऐसी चीजों का चुनाव करने की जरूरत होती है जो आपको सहज बनाने के साथ ही स्टाइलिश लुक भी दे। ऐसे में गर्मियों में शॉपिंगके समय सावधानी बरतने की जरूरत होती हैं। आज हम आपको गर्मियों की शॉपिंगसे जुड़े टिप्स बताने जा रहे हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

कपड़ों का फैब्रिक

आजकल ज्यादातर कपड़ों में पॉलीएस्टर होता है जो ऐसा फैब्रिक है जिसमें हवा बिल्कुल भी एंटर नहीं होती। इस वजह से पसीना आने पर कपड़ों पर अलग से ही स्पॉट दिखने लगते हैं। ऐसे कपड़ें चुनें जो स्किन को कूल रखने के साथ ही पसीना सोखने व रोकने में मदद करें।

fashion tips,shopping tips,shopping tips in summer,shopping tips in hindi ,फैशन टिप्स, शॉपिंग टिप्स, शॉपिंग टिप्स हिन्दी में, गर्मियों के शॉपिंग टिप्स

फुटवेअर

सर्दियों और गर्मियों में फुटवेअर सिलेक्ट करने का तरीका अलग-अलग होता है। गर्मियों में ऐसे फुटवेअर चुनें जो आपके फुट साइज से थोड़े बड़े हों, ऐसा इसलिए क्योंकि गर्मियों में हमारे पैरों में सूजन आती है जिसके कारण बिल्कुल फिट होने वाले शूज या बैली पहनने पर परेशानी होती है।

टाइट कपड़ों से बचें

गर्मियों में टाइट कपड़े खरीदने से बचें। पसीने और गर्मी के कारण स्किन से चिपकने वाले कपड़े इरिटेशन क्रिएट करते हैं जिससे रैशेज होने का डर रहता है।

कपड़ों और शूज में न हो मेटल

कपड़ों में कई बार स्टाइल के लिए मेटल रिंग्स या उससे बने अन्य डिजाइन का इस्तेमाल होता है। शूज व बैली में भी बक्कल आदि इससे बने होते हैं। इनके साथ सबसे बड़ी परेशानी यह है कि धूप की तपन के कारण ये भी गर्म हो जाते हैं जो स्किन को नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे में उन कपड़ों व शूज को न लें जिनमें ऐसा कोई डिजाइन हो।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com