कुछ दिनों बाद ही फिर से शादी-समारोह शुरू होने वाले हैं। ऐसे में शादी की तैयारियाँ अभी से ही करनी पड़ती हैं। पुरुषों की चाहत होती है कि वे ऐसे मौके पर ट्रेडिशनल लुक पा सकें और किसी बॉलीवुड हीरो से कम ना लगे। इसलिए आज हम आपके लिए बॉलीवुड के कुछ एक्टर्स के फैशन ट्रेंड लेकर आए है जिनकी मदद से आप बेहतरीन लुक पा सकते हैं। तो आइये डालते है एक नजर बॉलीवुड एक्टर्स के इन फैशन पर।
कार्तिक आर्यनसीक्वेंस ब्लैक शेरवानी में बहुत ही हन्द्सोमे नजर आ रहे है
शाहरुख़ खान शाहरुख़ खान ने रईस मूवी में ब्लैक कलर के पठानी सूट को भी ट्रेंड में लाये है। जिसमे बेहत आकर्षित नज़र आ रहे हैं। इस प्रकार के पठानी सूट को भी शादी पार्टी में पहन कर सकते है।
रणबीर कपूरइन दोनों ही लुक में रणबीर लाजवाब दिख रहे है