सर्दी के मौसम में अपने फैशन का रखें ध्यान, इन 5 चटख रंगों से पाएं COOL लुक

By: Priyanka Tue, 05 Nov 2019 10:40:51

सर्दी के मौसम में अपने फैशन का रखें ध्यान, इन 5 चटख रंगों से पाएं COOL लुक

फैशन (Fashion) की दुनिया लगातार तेजी से बदल रही है। हर मौसम में लोग अपने वार्डरोब में बदलाव करते है। जब आप तैयार होकर घर से बाहर निकलते हैं तो आपके कपड़े और अक्सेसरीज आपकी स्टाइल के बारे में बहुत कुछ बताते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि मौसम के हिसाब से सही रंग के कपड़ों का चुनाव भी इसमें काफी हद तक आपकी मदद कर सकता है?

साइंस के मुताबिक, कुछ ऐसे चुनिंदा रंग हैं जो किसी विशेष मौसम में ही सुहाने लगते है। जैसे गर्मी के दिनों में गहरे रंग के कपडे आँखों में चुभते है , वही रंग सर्दियों में मनभावन लगता है। लिहाजा यह जरूरी हो जाता है कि मौसम के मुताबिक सिर्फ सही स्टाइल और ट्रेंड के कपड़े ही न चुनें बल्कि सही रंग के कपड़ों का भी चुनाव करें...

सर्दी के दिनों में हमेशा से ब्राइट और वाइब्रेंट कलर फैशन में रहते है। तो आइये जानते सर्दी के मौसम में वो कौनसे 5 रंग है, जो आपको कूल लुक देते है और आप जिनसे मिलते है उनको भी आँखों को भाते है -

winter season,winter season fashion fashion trends,fashion tips,bright colors for winters ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, विंटर फैशन, विंटर ब्राइट कलर्स

रॉयल ब्लू

यूँ तो ब्लू के कई शेड्स अभी फैशन बने हुए है , लेकिन फाशिओंपरस्तो के दिल ओर राज कर रहा है रॉयल ब्लू शेड! ख़ास बात ये है की इसे किसी कंट्रास्ट के साथ नहीं बल्कि ओवरआल पहना जा सकता है! यानि फुल वन कलर सूट, कुरता, साड़ी में रॉयल ब्लू छाया हुआ है ! अगर आप अपने आउटफिट को अलग अंदाज देना चाहती है तो इसमें कुछ प्रयोग क्र सकती है! रॉयल ब्लू साड़ी ब्लाउज भी उसी कलर का ले] लेकिन उसपर सेल्फ डिज़ाइन हो या उसी रंग की एम्ब्रोडरी!
येलो

येलो कलर के साथ फ्लोरल प्रिंट नई ताजगी देता है! सर्दियों में अगर आपको पार्टी में जाना है तो पीले रंग पर जरी वर्क करवा सकते है ! येलो के साथ व्हाईट कलर का कंट्रास्ट काफी कूल लुक देता है !

winter season,winter season fashion fashion trends,fashion tips,bright colors for winters ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, विंटर फैशन, विंटर ब्राइट कलर्स

रेड

रेड कलर भी आजकल कई तरह के शेड्स में मौजूद है, जिसे सिचुएशन व ओकेजन के अनुसार सलेक्ट किया जाता है। रेड कलर फैमिली में चेरी, मैजेंटा, वाइन, ऑरेंज, मरुन शामिल है। इन कलर्स का स्किन के कलर पर भी असर पड़ता है। डार्क कलर खासतौर पर रेड कलर फैमिली के किसी भी शेड के ड्रेस पहनने से स्किन कॉम्प्लेक्शन भी ब्राइट हो जाता है।इसके साथ कॉम्बिनेशन का ध्यान भी रखा जाता है। यह कई तरह के रंगों के साथ मैचिंग या कंट्रास में डिफरेंट लुक देते हैं। मसलन रेड एंड व्हाइट का कॉम्बिनेशन, ब्लैक एंड रेड, हाफ व्हाइट के साथ रेड कलर का कॉम्बिनेशन सबसे बेस्ट माना जाता है।

ग्रीन

इस मौसम का एक और कलर है ग्रीन ! ख़ुशी और उत्साह से भरपूर ये रंग आमतौर पर सर्दियों के अनुकूल माना जाता है ! ग्रीन साड़ी, ड्रेस, गाउन लोगो को आकर्षित करते है !

winter season,winter season fashion fashion trends,fashion tips,bright colors for winters ,फैशन टिप्स, फैशन ट्रेंड्स, विंटर फैशन, विंटर ब्राइट कलर्स

ब्लैक

वैसे तो ब्लैक कलर का फैशन हर मौसम में बरकरार रहता है लेकिन सर्दियों में ये काफी आकर्षक लगता है! काले रंग की ड्रेस को आप अन्य एक्सेसरीज व कपड़ों के साथ और भी आकर्षक बना सकते हैं. इसमें नेट, शिफॉन और लेदर का मिक्स एंड मैच बहुत सुंदर लगेगा!

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com