इस तरह हो जॉब इंटरव्यू के लिए ड्रेसअप, लुक बनेगा आपका प्लस पॉइंट

By: Ankur Mon, 24 June 2019 3:55:58

इस तरह हो जॉब इंटरव्यू के लिए ड्रेसअप, लुक बनेगा आपका प्लस पॉइंट

आज के इस प्रतियोगी जमाने में सभी एक-दूसरे से आगे निकलना चाहते है और यह जरूरी भी हैं। क्योंकि आज के समय में अपोर्चुनिटी कम और कैंडिडेट ज्यादा हैं। ऐसे में सभी को खुद को बेहतर दिखाने की पूरी कोशिश करनी पड़ती हैं। खासतौर से इंटरव्यू के समय आपको हर चीज को बेहतर दिखाने की कोशिश करनी चाहिए। इस कोशिश में आपकी ड्रेसिंग सेन्स भी आपकी मदद करती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए क्कुह ऐसे टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप खुद को ड्रेसअप कर सकती हैं और अपने लिए प्लस पॉइंट बना सकती है। तो आइये जानते हैं इंटरव्यू के लिए ड्रेसअप होने के ये टिप्स।

fashion tips,fashion tips in hindi,women fashion,fashion tips for job interview dress styles ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, महिलाओं का फैशन, इंटरव्यू के लिए ड्रेसअप टिप्स, ,महिलाओं की ड्रेसअप स्टाइल

सिंपल और सेंसिबल जूलरी
इंटरव्यू के लिए ड्रेस अप होते वक्त ऐसी जूलरी चुनें जो बेहद सिंपल हो क्योंकि जाहिर सी बात आप इंटरव्यू के दौरान बहुत ज्यादा भड़कीली या लाउड जूलरी नहीं पहनना चाहेंगी। अक्सेसरीज आपके लुक को कॉम्प्लिटमेंट करने चाहिए।

पॉलिश्ड हैंडबैग
हर तरफ हो रहे डिजिटलाइजेशन के बावजूद किसी भी जॉब इंटरव्यू में आपसे यही एक्सपेक्ट किया जाता है कि आप अपना सीवी साथ में लेकर जाएं। ऐसे में किसी गंदे या फीके से बैग से अपना सीवी निकालकर देना अच्छा नहीं लगेगा। लिहाजा आपका हैंड बैग भी ऐसा होना चाहिए जो आपके लुक के साथ मैच करे और जिसमें सीवी रखने के अलावा भी कुछ दूसरी चीजों के लिए स्पेस हो।

fashion tips,fashion tips in hindi,women fashion,fashion tips for job interview dress styles ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, महिलाओं का फैशन, इंटरव्यू के लिए ड्रेसअप टिप्स, ,महिलाओं की ड्रेसअप स्टाइल

ब्लेजर या लेयरिंग पीस
अपने किसी कैजुअल आउटफिट को भी आप सही तरीके से अगर लेयरिंग करके पहनें तो फॉर्मल का लुक दे सकती हैं। लिहाजा अपने साथ हमेशा एक ब्लेजर कैरी करें। आप चाहें तो साथ में ट्राउजर्स या जींस के साथ फॉर्मल दिखने वाली ब्लाउज या टॉप पहन सकती हैं। ऐसे में अगर आपको लगे कि जहां आप इंटरव्यू के लिए आयी हैं वहां के माहौल ज्यादा फॉर्मल है तो ब्लेजर पहनकर आप अपने कैजुअल लुक भी फॉर्मल टच दे सकती हैं।

फैंसी नहीं सिंपल रखें शूज
आपके जूते या फुटवेअर आपके बारे में काफी कुछ कहते हैं। वैसे तो महिलाओं के पास जूतों से भरा पूरा कलेक्शन होता है लेकिन इंटरव्यूज के लिए इस बात का ध्यान रखें कि आप बहुत ज्यादा फैन्सी नहीं बल्कि सिंपल शूज पर फोकस करें। साथ ही आपके शूज अच्छी तरह से साफ होने चाहिए। ऐसे शूज चुनें जो फ्रंट से बंद हो और जिन्हें पहनकर आप किसी भी सर्फेस पर आसानी से चल सकें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com