पुरानी साड़ी से हो सकता है कमाल, इस तरह बनाए बनाए न्यू स्टाइलिश ड्रेस और दुप्पटा

By: Ankur Wed, 17 July 2019 10:52:08

पुरानी साड़ी से हो सकता है कमाल, इस तरह बनाए बनाए न्यू स्टाइलिश ड्रेस और दुप्पटा

अक्सर आपने कई महिलाओं को देखा होगा कि वे अपनी पुरानी साड़ी को कई सालों से पहनती हुई आ रही हैं क्योंकि वह उन्हें बहुत पसंद आती हैं और उसे वे फेंकना नहीं चाहती हैं। साड़ी से यह लगाव इतना होता है कि चाहे वे ना पहने तो भी इसे सहेज कर रखती हैं। ऐसे में आप कुछ फैशन टिप्स की मदद से आपनी पुरानी साड़ी से कुछ नया और स्टाइलिश बना सकती हैं। जिससे आपको साड़ी को फेंकने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और उसे काम में भी लिया जा सकेगा। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे ही फैशन टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से पुराणी साड़ी से न्यू स्टाइलिश ड्रेस और दुप्पटा बनाया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

fashion tips,fashion tips in hindi,old saree fashion tips,stylish dress by old saree ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, पुरानी साड़ी से स्टाइलिश ड्रेस, पुरानी साड़ी के इस्तेमाल के टिप्स

दुपट्टा
हैवी दुपट्टे भी इन दिनों चलन में हैं। बाजार में खरीदने जाएं, तो ये दुपट्टे एक हजार रुपये से 15-20 हजार रुपये तक में मिल रहे हैं। अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से इन दुपट्टों का काम लिया जा सकता है। चाहें तो स्टॉल बनाएं, चाहें स्कार्फ या फिर हैवी दुपट्टे के लिए साड़ी का बीच का हिस्सा इस्तेमाल करें।

स्कर्ट
स्कर्ट लंबे समय से ट्रेंड में है। ऐसे में बनारसी साड़ी को स्कर्ट में बदल कर आप कुछ नया पहन सकती हैं। बनारसी फैब्रिक से स्कर्ट को मिलने वाला फ्लेयर काफी खूबसूरत लगता है। इसे आप फॉर्मल पार्टी से लेकर शादी-ब्याह के फंक्शन तक कहीं भी पहन सकती हैं।

fashion tips,fashion tips in hindi,old saree fashion tips,stylish dress by old saree ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, पुरानी साड़ी से स्टाइलिश ड्रेस, पुरानी साड़ी के इस्तेमाल के टिप्स

लहंगा
बाजार से लेने जाएं, तो हैवी लहंगे का दाम भी बहुत अधिक होता है। आजकल शादी-ब्याह के मौके पर भारी लहंगे पहनने का भी चलन है। इसके लिए बनारसी साड़ी काफी काम की है। साड़ी की पूरी लंबाई का इस्तेमाल लहंगा बनवाने में किया जा सकता है। आमतौर पर लहंगा बनवाने में इतने ज्यादा कपड़े का इस्तेमाल नहीं होता है, लेकिन जब आपके पास ज्यादा कपड़ा है, तो आप अपने डिजाइनर को लहंगे में ज्यादा कलियां जोड़ने के लिए भी कह सकती हैं।

जैकेट
घुटनों तक लंबाई वाली जैकेट भी इन दिनों खूब चलन में हैं। इन जैकेट ने दुपट्टों की भी जगह ले ली है। इन्हें लहंगा-चोली के साथ भी पहना जा रहा है। और क्रॉप टॉप्स के साथ भी। अपनी बनारसी साड़ी से एक खूबसूरतजैकेट बनवाकर आप अपनी सिंपल ड्रेस को भी हैवी लुक दे सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com