सस्ते कपड़ो को भी दिखा सकती है महंगा, ध्यान रखें इन बातों का

By: Ankur Tue, 26 Feb 2019 08:31:58

सस्ते कपड़ो को भी दिखा सकती है महंगा, ध्यान रखें इन बातों का

अक्सर देखा जाता है कि अधिकांश लडकियाँ सिर्फ दिखावे के लिए महंगे कपडे पहनना पसंद करती हैं जो कि उनका स्टेटस बढाए। लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि महंगे कपडे खरीदने पर कुछ बातों का ध्यान नहीं दिया जाए तो वे सस्ते ही लगने लगते हैं। उसी तरह आप हमारे द्वारा बताई जा रही बातों को ध्यान में रखकर सस्ते कपड़ों को भी महंगा बना सकती हैं। तो आइये जानते है किस तरह आप कर सकती है ये काम और दिखा सकती है सस्ते कपडे भी महंगे।

* सही साइज़

सेल में अपनी पसंद की स्कर्ट तो ले ली है लेकिन ज़रूरी नहीं है कि उसका फ़िट एकदम ठीक हो। इसलिए दरजी के पास जाइए, आल्टर कीजिये और बिलकुल ऐसा फ़िट बनवाइए जिस से कि आप स्टाइलिश दिखें। फिर ये फ़र्क नहीं पड़ेगा कि सेल में ली है या कहीं और से।

fashion tips,dressing tips,styling tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, ड्रेसिंग टिप्स, स्टाइलिंग टिप्स, सस्ते कपड़ों को दिखाए महंगे

* जूते

सिर्फ़ अच्छे जूते खरीदना ही काफ़ी नहीं है, उनकी संभाल करना भी उतना ही काम आता है! इस बात से फ़र्क नहीं पड़ता कि कितनी महँगी या सस्ती हील्स पहनी हैं। अगर एक-दो छोटे-मोटे स्क्रैच आ भी जाते हैं तो वो दिखते नहीं लेकिन अगर उन्हें संभाल के नहीं रखा तो उन्हीं स्क्रैचेस में मिट्टी फँस के हील्स की सारी चमक खराब कर देगी! फिर सस्ते हों या महँगे, खराब ही दिखेंगे।

* सही ब्रा

ये सबसे ज़रूरी है क्योंकि आपकी महँगी से महँगी, अच्छी से अच्छी दिखने वाली ड्रेस एकदम ठंडी दिखेगी अगर ब्रा उस के साथ मैच नहीं हो रही। ढीली ढली ढलकी हुयी ब्रा पूरी ड्रेस का नास पीट देगी चाहे वो महंगी हो या सस्ती। सही माप की और अच्छी फिटिंग की ब्रा आप के ऑउटफिट को एक दम कड़क बना देगी। शीशे में ध्यान से देखिये और फिर ड्रेस के अनुसार सही ब्रा पहनिए।

fashion tips,dressing tips,styling tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, ड्रेसिंग टिप्स, स्टाइलिंग टिप्स, सस्ते कपड़ों को दिखाए महंगे

* बेल्ट

अगर तो वेस्टर्न ट्राउज़र पहन रही हैं और बेल्ट के लूप हैं उस में तो बेल्ट डालिये। अगर बेल्ट पहनने की शौक़ीन नहीं हैं तो अपने टेलर से कह कर उन लूप्स को निकलवा दीजिये, लेकिन बिना बेल्ट के ऐसे कपड़े पहनने से उनकी शान एकदम से मर जाती है।

* इस्त्री

जी हाँ, 200 रुपये की सफ़ेद शर्ट ज़्यादा चमकार मारेगी अगर ठीक से उसे आयरन यानी इस्त्री किया है तो! वरना महँगी से महँगी ड्रेस सिलवटों की वजह से छुट्टा माल लगेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com