हैवी हिप्स को छिपाने के लिए अपनाएं यह टिप्स

By: Kratika Thu, 07 Dec 2017 5:16:14

हैवी हिप्स को छिपाने के लिए अपनाएं यह टिप्स

कुछ लड़कियों की कमर काफी पतली होती है लेकिन हिप्स काफी हैवी। इसे सुराही फिगर कहते हैं। लेकिन कभी-कभी ये हिप्स ज्यादा दिखने लगते हैं जिससे कि वर्कप्लेस और सामान्य जगहों में लड़कियों को थोड़ी समस्या हो जाती है। इन समस्याओं से बचने के लिए हिप्स को छुपाने के लिए लड़कियां ना जाने क्या-क्या करती हैं लेकिन सारी मेहनत बेकार हो जाती है। अक्सर हम लोग किसी ड्रेस या जींस को पहनकर कहते हैं कि इसमें तो हिप्स बड़े लग रहे हैं। कपड़े खरीदते वक्त हेवी हिप्स वालों के लिए ये समस्या आम है। आप इससे परेशान ना हों। हम सभी का कोई ना कोई प्रॉब्लम एरिया होता है और उसे हम नज़रअंदाज़ भी नहीं कर सकते हैं। अगर आप भी इसी समस्या से जुझ रहीं हैं, तो परेशान ना हो क्योंकि आज हम आपको इस समस्या से राहत दिलाने के लिए कुछ टिप्स लेकर आ गए हैं। जानिए आप किस तरह अपने हिप्स को कम दिखा सकती हैं।

fashion tips,hiding heavy hips,fashion trends,fashion

* लेयरिंग : हेवी हिप्स को छिपाने के लिए आप लेयरिंग का सहारा ले सकती हैं। आप अपनी ड्रेस के साथ जैकेट कैरी कर सकती हैं, जिससे आपके हिप्स कवर हो जाएंगे और आपको ड्रेस पहनने में परेशानी नहीं होगी। ध्यान रहे कि ऐसे में आपकी जैकेट डार्क कलर की होनी चाहिए।

* लॉन्ग ड्रेस
: यदि आप हैवी हिप्स के कारण कही भी आने जाने में शर्मिंदगी महसूस करती है, तो इससे बचने के लिए आप लॉन्ग ड्रेस पहन कर भी इस समस्या से बच सकती है, इसके लिए आप जीन्स या लेग्गिंग के साथ लॉन्ग ड्रेस पहने, और इससे आपके हिप्स भी कवर हो जायेंगे, और आपको डिफरेंट लुक भी मिलेगा, और आप इसके लिए अलग अलग नैक डिजाईन वाले लॉन्ग टॉप या ड्रेस को पहन कर रोजाना बदलाव भी महसूस कर सकती है।

* इनसे भी छुपाएं अपने हेवी हिप्स को : बड़े प्रिंट्स या हॉरिजॉन्टल स्ट्राइप्स से दूर ही रहें, ये आपके हिप्स को और चौड़ा दिखाएंगे। ब्लैक, ब्राउन, ग्रे और ब्लू जैसे डार्क कलर्स के पैंट्स पहनें। अगर आपको डार्क शेड्स पहनना पसंद नहीं है तो आप गहरे रेंग जैसे एमरल्ड ग्रीन और बर्गन्डी ट्राय कर सकती हैं। आप चाहें तो वाइड-लेग्ड जो बिलकुल बेल बटन के नीचे लटके, पहन सकती हैं। ऐसे पैंट्स या स्कर्ट जिनके हिप्स एरिया के पास क्लीन लाइन्स हो उन्हें ट्राय करें, लेकिन हिप्स के पास ज़्यादा डीटेल्स ( कढ़ाई या एम्बेलिशमेंट) अवॉइड करें।

* एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें
: आपके गहने आपको हैवी हिप्स को छिपाने के लिए काफी कारगर हैं। हिप्स को छिपाने के लिए हैवी एक्सेसरीज कैरी करें। जैसे कि हैवी इयररिंग्स, ब्रेसलेट्स, और नेकलेस पहनकर अपने लुक को क्लासी बना सकती हैं। इसके अलावा आप चाहें तो बेल्ट का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। बेल्ट पहनने से कमर की शेप अच्छी आती है और आपके हिप्स कम दिखाई देते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com