इन टिप्स की मदद से पाए स्टाइलिश लुक, दिखा पाएंगी खुद को आकर्षक
By: Ankur Mon, 13 May 2019 12:39:53
हर महिला की चाहत होती है कि आकर्षक लुक पाकर खुद को स्टाइलिश दिखा सकें। इसके लिए महिलाऐं मेकअप का सहारा भी लेती हैं। लेकिन मेकअप से ज्यादा जरूरी हैं आपकी ड्रेसिंग का अच्छा होना। जी हाँ, आप खुद को अपने कपड़ों और ऐक्सैसरीज की मदद से आकर्षक दिखा सकती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसे फैशन टिप्स लेकर आए है जो आपको स्टाइलिश लुक देने के साथ ही कार्षक भी बनाएँगे। तो आइये जानते हैनं इन तरीकों के बारे में।
ड्रैस सैंस हो मॉडर्न
यदि आप अपनी पर्सनैलिटी में चार-चांद लगाना चाहती है तो आप ऐसे कपड़े खरीदें जो आप के कॉप्लैक्शन के साथ फिगर को भी सूट करें। आजकल मार्केट में फ्रॉक स्टाइल व म्यूलेट ड्रैसेज के साथ जैगिंग में शॉर्ट कुर्ती कैरी करने का चलन काफी देखने को मिल रहा है। इसके साथ ही प्लाजो विद कुरती, जींस पर शॉर्ट कुरती की बढ़ती हुई डिमांड भी देखने को मिल रही है। ये ड्रेसेस ना सिर्फ कंफर्टेबल होती हैं बल्कि आप के लुक को भी स्टाइलिश बनाने का काम करती है।
ऐक्सैसरीज बढ़ाएं रौनक
घर में भले ही आप साधारण रहें लेकिन जब आप बाहर जाएं तो अपने लुक में वदलाव लाने की कोशिश करें। इसके लिये जरूरी नही है कि यदि आप ने सिंपल साधारण सूट पहना है तो इसमें सैक्सी और ग्लैमरस लुक नहीं ला सकती। बस, इस खास लुक को पाने के लिये आप को देना होगा ऐक्सैसरीज का टच। जैसे कानों में हैंगिंग ईयररिंग्स, हाथ में घड़ी या फिर ब्रैसलेट। इसी तरह जींसटौप के साथ फंकी ऐक्सैसरीज काफी सूट करेंगी। लेकिन ध्यान रहे ऐक्सैसरीज का सलैक्शन ड्रैस के हिसाब से हो वरना आप की सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।
हेयरस्टाइल में बदलाव
सैक्सी लुक पाने के लिये आप सिर्फ फिगर से ही नहीं बल्कि हेयरस्टाइल में बदलाव लाकर भी पा सकती है।काफी बालों को नौट्स व रिंग्स दे कर तो कभी आप बालों में बन, कर्ल्स, पफ, देकर अपनी खूबसूरती में चार चांद ला सकती है।
ऊंची हील से पायें ग्लैमरस और स्टालिश लुक
ग्लैमरस और स्टालिश में दिखने के लिए हील्स का बहुत महत्त्वपूर्ण स्थान होता है, इस से आपकी हाइट तो लंबी लगती ही है, साथ ही चाल में भी आत्मविश्वास झलकता हुआ दिखाई देता है। बैसे तो हील्स में भी कई तरह की वैरायटी होती हैं जैसे, किटन हील्स, ऐंकल स्ट्रैप हील्स, कोन हील्स, हाईहील सैंडिल्स, ऐंकल बूट्स, फ्रैंच हील्स, पंपस, प्लेटफौर्म हील्स आदि। अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप किस तरह की हील पहनना ज्यादा पसंद करेंगी, ये कंफर्टेबल के साथसाथ फैशन में भी जबरदस्त तड़का लगाती हैं।