हैवी हिप्स बन सकते है शर्मिंदगी का कारण, ये फैशन टिप्स करेंगे आपकी मदद
By: Ankur Mundra Tue, 19 Feb 2019 4:16:48
अक्सर देखा गया है कि महिलाऐं अपनी बॉडी के सही शेप के लिए बहुत मेहनत करती हैं क्योंकि वे परफेक्ट लुक पाना पसंद करती हैं। लेकिन कुछ महिलाऐं अपने हैवी हिप्स के कारण उस लुक को पाने में असमर्थ होती है और शर्मिदगी महसूस करती हैं। ऐसी महिलाओं को जरूरत होती है अपने फैशन के चुनाव में सावधानी बरतने की, जिसकी मदद से आप खुद को अट्रेक्टिव लुक दे सकें और शर्मिंदगी से बाख सकें। आज हम आपको कुछ फैशन टिप्स बताने जा रहे हैं जो हैवी हिप्स वाली महिलाओं के लिए बहुत मददगार साबित होंगे। तो आइये जानते है इन फैशन टिप्स के बारे में।
* जैकेट पहनें
हैवी हिप्स को छिपाने के लिए लेयरिंग सबसे बेहतर तरीका है। इसके लिए आपको केवल अपनी ड्रेस के साथ जैकेट कैरी करने की जरूरत है, जिससे आपके हिप्स कवर हो जाएंगे। ये आपको अलग लुक भी देगा। लेकिन एक बात का हमेशा ध्यान रहे कि आपकी ड्रेस हमेशा लाइट कलर की हो और जैकेट डार्क कलर की।
* लॉन्ग ड्रेस पहनें
हिप्स को छिपाने के लिए आप टॉप या लंबे ब्लाउज कैरी कर सकती हैं। यह आपके हिप्स को कवर कर लेते हैं, और आप चाहे तो ए या वी नेक लाइन ड्रेस भी पहन सकती हैं।
* लेयरिंग
लेयरिंग एक अच्छा ऑप्शन है। एक लूज़ रैप्ड कार्डिगन या जैकेट जो बिलकुल आपके हिप्स के नीचे आए या थोड़ा लंबा हो, आपके प्रॉब्लम एरिया को छिपाने में मदद करेंगे। ट्रेंच कोट या डस्टर कोट भी इस मकसद को पूरा करने के लिए अच्छे ऑप्शन्स हैं और अगर आपके पास इनमें से एक भी है तो आपको सर्दियों की चिंता करने की जरूरत नहीं है। याद रखें कि आप हमेशा डार्क रंग ही चुनें। गर्मियों में आप स्लीवलेस रैप और लिनेन जैकेट से एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं।
* हैवी ज्वेलरी का इस्तेमाल करें
आपको ये जान कर ताजुब होगा की हैवी ज्वेलरी की मदद से भी आप अपने हैवी हिप्स को छुपाने में मदद कर सकती है, यदि आप भी हैवी हिप्स की समस्या के कारण परेशान है, तो इसके लिए आप अपनी ड्रेस के साथ हैवी ज्वेलरी ब्रेसलेट, नैक पीस या कमर के लिए बेल्ट की तरह कुछ पहनना चाहिए, इसके कारण आपका लुक भी स्टाइलिश होता है और साथ ही इसके कारण आपको कलर की अच्छी शेप लाने में भी मदद मिलती है।
* गहरे रंग की जींस या पैंट
गहरा रंग हर दोष और हर चीज को छुपा लेता है। ऐसे में हिप्स को छुपाने के लिए गहरे रंग की पैंट या जींस काफी उपयोगी है। ऐसे में आप हैवी हिप्स को छिपाने के लिए काले, ग्रे या ब्लू कलर्स की पैंट्स पहनें। इसके अलावा आप फॉर्मल पैंट कम से कम पहनने की कोशिश करें और ऐसी पैंट्स तो बिल्कुल भी ना पहनें जिनमें लाइन्स हो। इससे आपके हिप्स कम दिखेंगे।