Stylish बनने के लिए जरूरी है सही फैशन की जानकारी, छोटी हाइट वाली लडकियाँ जरूर आजमाए ये टिप्स
By: Ankur Mundra Tue, 12 Feb 2019 2:27:41
हर किसी की चाहत होती है कि वह फैशन के साथ आगे बढे और खुद को स्टाइलिश (Stylish) दिखा सकें। इस चाहत को पूरी करने के लिए सबसे जरूरी है फैशन (Fashion Tips) की सही जानकारी होना और इसे किस तरह कैरी किया जाए उसका पता होना। खासतौर से फैशन से जुड़ी यह दिक्कत छोटी हाइट वाली लड़कियों के साथ ज्यादा होती है और वे समझ नहीं पाती कि खुद को स्टाइलिश (Stylish) कैसे दिखाया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ बेहतरीन फैशन टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से छोटी हाइट वाली लडकियाँ भी खुद को स्टाइलिश (Stylish) दिखा पाएंगी।
* अगर आपकी हाइट कम है तो मिडी स्कर्ट ट्राई करें। आप मिडी स्कर्ट को हाई वेस्ट करके पहनें और अपनी कमर पर बेल्ट लगा लें। आप चाहें तो इसके साथ क्रॉप टॉप भी पहन सकती है।
* वर्टीकल पट्टियां जैसे कपड़ों को अपने हमेशा वॉर्डरोब में रखें। हॉरीजौन्टल पट्टियों में आप मोटे और छोटे लग सकते हैं। आप मोटी या पतली वर्टीकल पट्टियों को पहन सकती हैं जो भी आप पर सूट करें।
* बूट्स, स्कर्ट, क्रॉप पैंट जैसी चीजों से आपको बचना चाहिए, हम जानते हैं कि वो आजकल काफी ट्रेंड में हैं। लेकिन आप ऐसी चीजें पहनकर और छोटी लगेंगी।
* अगर आप लंबा दिखना चाहती है तो चोली अच्छी फिटिंग वाली पहनें और अपने दुपट्टे को सारी-पल्लू के जैसे ड्रेप करें। इससे आप स्टाइलिश दिखने के साथ-साथ लंबी भी दिखेगी।
* अगर आप साड़ी में लंबा दिखना चाहती है तो साड़ी को वेजिस के साथ पहनें। कॉटन और हेवी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ी पहनने से बचें क्योंकि इसे पहनने से आप हेवी लगती है और आपका कद छोटा लगता है। साथ ही साड़ी के साथ ब्लाउज वी नेक स्टाइल में पहनें। वैसे तो वी नेक ज्यादातर बॉडी टाइप पर सूट करता है। छोटी कद वालों के लिए नेक का ये स्टाइल उन्हें लंबा और स्लिम दिखाता है। इसलिए जिनका कद छोटा हो और वजन ज्यादा उन्हें वी नेक ही पहनना चाहिए।
* शॉर्ट गर्ल्स सोचती है कि मैक्सी ड्रेसेज पहन कर उनकी हाइट कम लगेगी लेकिन एेसा नहीं है। अगर आप कमर से सिकुड़ी हुई और साइड स्किट वाली मैक्सी ड्रेस पहन सकती है। इससे आपकी हाइट कम नहीं दिखेगी।
* अगर आपकी हाइट छोटी है और सलवार-सूट पहनती है तो सलवार के साथ कुर्ता घुटनों से ऊपर लेंथ वाला पहनें अगर लेगिंग्स या चूड़ीदार पहन रही हैं तो लंबा कुर्ता पहन सकती हैं।
* अगर आपकी हाइट छोटी है तो बैगी और सूज कपड़े न पहनें। अगर आप इसे पहनना चाहती है तो बैगी कपड़ों के साथ कुछ फिटेड पहनें।
* अगर आप बड़े आकार के बैग का इस्तेमाल करती हैं तो आप आज ही उसे कचरे के डिब्बे में ड़ाल दें। ज्यादा बड़े आकार के बैग को कैरी करने से आपकी हाइट और कम लगती हैं। इसलिए आप ऐसा बैग लें जिस में आप अच्छी लगें और सूट करें।