आपकी बढ़ी हुई तोंद को छुपाने के लिए आजमाए ये फैशन टिप्स, पुरुषों के लिए बेहद मददगार

By: Ankur Mon, 01 Apr 2019 1:26:59

आपकी बढ़ी हुई तोंद को छुपाने के लिए आजमाए ये फैशन टिप्स, पुरुषों के लिए बेहद मददगार

वर्तमान समय में बढ़ी हुई तोंद पुरुषों के लिए एक बड़ी समस्या बनती जा रही हैं जिसके चलते पुरुष कपडे पहनते समय भी बहुत सोच-विचार करते है कि क्या पहना जाए जो उनकी तोंद को छिपा सकें। इसलिए आज हम आप पुरुषों के लिए कुछ ऐसे फैशन टिप्स लेकर आए है जिनकी मदद से आप अपनी बढ़ी हुई तोंद को आसानी से छिपा सकते हैं और खुद को शर्मिंदगी से बचा सकते हैं। तो आइये जानते है इन फैशन टिप्स के बारे में।

* कॉलर टीशर्ट न पहनें

कॉलर सहित टीशर्ट उनके ऊपर ही अच्छी लगती है जो पतले और फिट होते हैं। क्योंकि कॉलर वाली टीशर्ट गर्दन तक बंद होती है, ऐसे में पेट का भाग उभर कर आता है और निकली हुई तोंद साफ नजर आती है। इसलिए कॉलर वाले टीशर्ट बिल्कुल न पहनें।

fashion tips for men,fashion tips to hide tummy ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, पुरुषों का फैशन, पेट छिपाने के फैशन, तोंद कम दिखाने के फैशन

* पहने लो वेस्ट जींस

तोंद को छुपाने के मामले में लो वेस्ट जींस काफी काम आती है। इससे आपका पेट दबता भी नहीं है और ये पूरे शरीर को स्लीमिंग इफैक्ट देता है। लो वेस्ट जींस के ऊपर ढीली टीशर्ट पहनकर भी आप स्लिम और फिट दिखेंगे।

* टाइट कपड़े न पहनें

टाइट कपड़े उनके ऊपर ही अच्छे लगते हैं, जिनका शरीर चुस्त-दुरूस्त हों। ये ना हो कि आपने टाइट कपड़ा पहन लिया और पेट अलग निकल गया। ऐसे में आप बहुत ही बुरे दिखेंगे। डबल एकसल साइज की नॉर्मल टीशर्ट पहनें। आप भी कंफर्टेबल रहेंगे और डीसेंट दिखेंगे।

* डार्क कलर ही पहनें


डार्क कलर में मोटापा थोड़ा छुप जाता है। डार्क कलर में लोग पतले और स्मार्ट नजर आते हैं। डार्क कलर में ब्लैक, डार्क ब्लू, नेवी ब्लू, डार्क ग्रीन मैरून आदि का इस्तेमाल करें। इन रंगो में आप पतले नजर आएंगे और आपकी तोंद भी छुपी रहेगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com