तोंद को छिपाने में आपकी मदद करेगा फैशन, जानें किस तरह बनाए इसे संभव

By: Ankur Mon, 25 Feb 2019 12:24:00

तोंद को छिपाने में आपकी मदद करेगा फैशन, जानें किस तरह बनाए इसे संभव

अक्सर देखा गया है कि अपनी बढती तोंद पुरुषों के सामने एक बहुत बड़ी परेशानी का कारण बनती हैं जिसकी वजह से उनका लुक खराब होता हैं। हर पुरुष अपनी तोंद को कम दिखाना चाहता है। इसके लिए शारीरिक व्यायाम के साथ आपको फैशन की समझ होना भी बहुत जरूरी हैं। जी हाँ, गला फैशन आपको मोटा दिखा सकता हैं और सही फैशन की मदद से आपकी बढ़ी हुई तोंद को भी कम दिखाया जा सकता हैं। तो आइये आज हम बताते हैं आपको कि अपनी तोंद को छिपाने के लिए आप किस तरह करें कपड़ों का चुनाव।

* कॉलर टीशर्ट न पहनें

कॉलर सहित टीशर्ट उनके ऊपर ही अच्छे सगते हैं जो पतले और फिट होते हैं। क्योंकि कॉलर वाले टीशर्ट गर्दन तक बंद होते हैं ऐसे में पेट का भाग अच्छी तरह से उभर का आता है और निकली हुई तोंद साफ नजर आती है। कॉलर वाले टीशर्ट बिल्कुल न पहनें।

hide tummy,fashion tips for men,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, तोंद छिपाने के उपाय, कपड़ों का बेहतर चुनाव, पुरुषों का फैशन

* जैकेट

अच्छा जैकेट पहनना अपनी तोंद को छिपाने का सबसे अच्छा तरीका है। सही फिटिंग के पकड़े पहनना तो ठीक है पर अगर आप अपनी तोंद के फैट को छिपाना चाहतें हैं तो एक जैकेट भी कारगर होगा। यह आपकी तोंद को बारीकी से ढंकने के साथ ही लोगों का ध्यान भी इससे भटकाएगा।

* टाइट कपड़े न पहनें

टाइट कपड़े उनके ऊपर ही अच्छे लगते हैं जिनका शरीर चुस्त-दुरुस्त हो। ये न हो कि आपने टाइट कपड़ा पगन लिया और पेट अलग निकल गया। ऐसे में आप बहुत ही भद्दे दिखेंगे। डबल एक्सल साइज की साधारण टीशर्ट पहने। आप भी कम्फर्टेबल रहेंगे और अच्छे दिखेंगे।

hide tummy,fashion tips for men,fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, तोंद छिपाने के उपाय, कपड़ों का बेहतर चुनाव, पुरुषों का फैशन

* गहरे रंग का चुनाव करें

गहरे रंग के कपड़े में आप थोड़े स्लिम नजर आएंगे और यह आपकी तोंद के फैट को छिपाएगा। गहरे रंग के कपड़े छिपाने के साधन का काम करते हैं और इसमें आप शार्प नजर आएंगे। गहरे रंग में आप नेवी ब्लू, ब्लैक, ब्राउन आदि रंग का चुनाव कर सकते हैं।

* लो वेस्ट जींस पहनें

तोंद को छुपाने के मामले में लो वेस्ट जींस काफी काम आती है। इससे आपका पेट दबता भी नहीं है और ये पूरे शरीर को स्लिमिंग इफेक्ट देता है। लो वेस्ट जींस के ऊपर एक ढीली-ढाली टीशर्ट में आप पतले और फिट लगेंगे।

* सादगी

अगर आपका तोंद निकला हुआ है तो आप भड़कीले कपड़े पहनें। इससे लोगों का ध्यान आपकी तोंद की बजाय आप पर जाएगा। अगर आप चाहें तो कुछ ऐसे साधारण कपड़ों का चयन करें जो आप में घुल-मिल जाए। इससे आप पर लोगों का ध्यान कम जाएगा और आपकी तोंद भी लोगों की नजर में नहीं आएगी।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com