Holi Special 2019: होली पर भी दिखा सकते है खुद को स्टाइलिश, ले सकते है बॉलीवुड से इसके टिप्स
By: Ankur Wed, 20 Mar 2019 12:38:42
होली का त्यौहार रंगों का त्यौहार है जिसमें सभी एक-दूसरे के साथ गले लगकर होली का उत्सव मनाते हैं। इसी के साथ ही कई जगहों पर होली पार्टी और इवेंट्स का आयोजन किया जाता है जिसके चलते सभी होली के दिन भी स्टाइलिश दिखना चाहते हैं। अगर आप भी चाहते है कि होली के दिन आपका लुक आकर्षक दिखें तो आप बॉलीवुड सेलेब्रिटीज से इसके टिप्स ले सकते है और खुद को स्टाइलिश दिखा सकते हैं। तो आइये जानते है किस तरह आप इन टिप्स की मदद से खुद को स्टाइलिश बना सकते हैं।
* मेकअप नहीं कपड़ों में रंग डालें
कौन कहता है कि होली के लिए सफेद रंग बेस्ट है? अब ट्रेंड बदल गया है। अगर आप किसी होली पार्टी में जाने की तैयारी कर रही हैं तो कोशिश करें कि आपकी ड्रेस चटख रंगों वाली हो। इस दौरान बस चेहरे पर बेस लगाएं क्योंकि रंगों से वैसे भी आपका पूरा मेकअप खराब ही हो जाएगा।
* फ्लोरल प्रिंट
बसंत के मौसम में फ्लोरल प्रिंट या पैटर्न हर साल ट्रेंड में रहता है। इस बार इनमें इनवेस्ट जरूर करें। सिर्फ होली के मौके पर ही नहीं, ये सदाबहार हैं। थोड़े-बहुत बदलाव के साथ आप इन्हें किसी भी फंक्शन में पहन सकते हैं।
* कॉन्ट्रास्ट
एक्सेसरीज और कपड़ों की मैचिंग का जमाना पुराना हो चुका है। इस बार आप एक्सेसरीज से लेकर ब्लाउज और स्कर्ट तक अलग-अलग रंगों का चुनें। हालांकि, कॉन्ट्रास्ट के साथ साथ इस बात का भी ध्यान रखें कि आपके कपड़ों का रंग और जूलरी एक दूसरे को कॉम्पलिमेंट कर रहे हैं या नहीं। वर्ना स्टाइलिश दिखने के चक्कर में आप कहीं चलती फिरती टेंट हाउस ना लगने लगें।
* बंडी
अगर आपने सफेद रंग की ड्रेस खरीद ली है, तो भी फिक्र की बात नहीं। आप एक रंग-बिरंगी बंडी खरीदें। सफेद रंग के कुर्ते पजामे, यहां तक कि साड़ी के साथ भी इसे पहनने पर अलग और ट्रेंडी लुक मिलेगा।
* गॉगल्स, स्कार्फ, बंडाना
होली मिलन के वक्त स्टाइल के साथ साथ त्वचा और बालों का ख्याल रखना भी जरूरी है। इसलिए अगर आपने साड़ी पहनी है तो सिर पर पल्लू रख सकती हैं या फिर स्कार्फ से इसे ढंकना ना भूलें। लड़कों को अपनी ड्रेस से मैचिंग बंडाना सिर पर बांधनी चाहिए। आंखों को केमिकल वाले रंगों से बचाने के लिए चश्मा जरूर पहनें। इससे आपकी आखें धूप, रंग और पानी से बची भी रहेंगी और आप स्टाइलिश भी लगेंगे।