आपको स्पेशल फील करवाती है आपकी नथ, लुक को निखारने के लिए आजमाए ये 4 बेहतरीन डिजाईन
By: Ankur Mundra Fri, 15 Mar 2019 1:07:48
पहले के समय में महिलाऐं हर समय नाक में नथ डाले हुए रहती थी जो आज के समय में दिख पाना बहुत मुश्किल हैं। हांलाकि आज भी गाँव में महिलाऐं नाक की नथ पहने हुए दिखाई देती हैं लेकिन शहरों में यह सिर्फ एक फैशन एस्सेसरीज बनकर रह गई है जिसे लडकियाँ आजकल शादी-समारोह में पहनना पसंद करती है। जी हाँ, नाक की नथ लड़कियों को स्पेशल फील करवाती है और उनके लुक में निखार लाती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए नथ की कुछ बेहतरीन डिजाईन लेकर आए है। तो आइये डालते है एक नजर इन बेहतरीन नथ पर।
* हूप नथ
बहुत सी लड़कियां शादी में बड़ी नथ की जगह छोटी नथ पहनना ज्यादा सही मानती हैं, यह कैरी करने तथा पहनने में बहुत ही आसान रहती है।
* जड़ाऊ नथ
देखा जाएं तो अपने देश के अंदर ज्यादातर मारवाड़ी तथा राजस्थानी महिलाएं इस तरह की नथ का प्रयोग करती हैं। यह नथ दुल्हन को एक अलग ही रूप रंग प्रदान करती है। इसको यदि आप जड़ाऊ लहंगे एक साथ पहनती हैं, तो आप अपनी शादी में सबसे ज्यादा खूबसूरत नजर आएंगी।
* रिंग वाली नथ
यदि आप शादी में काफी सिंपल नथ लेना चाहती हैं, तो आप रिंग वाली नथ को ट्राई कर सकती हैं। इससे आप सिंपल दिखेंगी और साथ ही आपकी नथ पहनने की इच्छा भी पूरी हो जाएगी।
* मल्टीपल चेन वाली नथ
यदि आप कुछ अलग दिखना चाहती हैं तो आप इस एक्सपेरिमेंट को अपनी ज्वैलरी के साथ जरूर करें तथा मल्टीपल चेन वाली नथ का प्रयोग अपनी शादी में करें।