साडी को आकर्षक बनाता है उसका ब्लाउज, आजमाकर देखें ये प्रचलित 6 डिजाईन
By: Ankur Mundra Fri, 15 Mar 2019 4:14:14
आज के समय में महिलाओं की हर चीज फैशन से जुडी हैं और वे इसे अपनाकर अपना रूप निखरती हैं। अभी के समय में शादी का सीजन चल रहा है और इस समय में महिलाऐं साडी पहनना ज्यादा पसंद करती है और इसे आकर्षक बनाने में उनकी मदद करता है ब्लाउज। जी हाँ, ब्लाउज के बेहतरीन डिजाईन साडी को आकर्षक बनाते हैं और महिलाओं के लुक को फैशन से जोड़ते हैं। आज हम आपके लिए वर्तमान समय के प्रचलित ब्लाउज के कुछ बेहतरीन डिजाईन लेकर आए है जिन्हें अपनाकर आप अपने लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। तो आइये डालते है एक नजर ब्लाउज की इन डिजाईन पर।
* पार्टी वियर ब्लाउज
किसी पार्टी में जा रही है, और उसमें साड़ी भी पहनकर जाना है, तो आप इसके लिए पार्टी वियर ब्लाऊज के कलेक्शन अपने डिजाइनर ब्लाउजेस में शामिल कर सकती है।
* नेट बैक ब्लाउज
पार्टी वियर नेट बैक ब्लाउज इन दिनों काफी ट्रेंड में हैं। इसलिए आप इन्हें आसानी से अपनी साड़ी के साथ कैरी कर सकती हैं ।ये ब्लाउज आपको सबसे अगल और स्टाइलिश लुक देगा।
* बैकलेस ब्लाउज
बैकलेस ब्लाउज़ की पीठ में बहुत ही असाधारण और शानदार डिज़ाइन की गयी है। इसे पहनने में भी किसी तरह की असुविधा महसूस नहीं होती। ब्लैक कलर की जॉर्जट साड़ी के साथ इसे पहन कर आप सबके बीच आकर्षण का केंद्र बन सकती हैं।
* ब्रॉड नेक ब्लाउज
इन दिनों ब्रॉड नेक ब्लाउज डिजाइन का फैशन भी चरम पर है अधिकतर महिलाएं इसे अपना रही हैं। शादी से लेकर कोई भी छोटे फंक्शन में आप इसे आसानी से कैरी कर सकती हैं।
* सेमी स्लीव डिज़ाइन
यह देखने में काफी ट्रेंडी और आकर्षक लगता है जिसे आप किसी पार्टी में शाम के वक़्त पहन सकती हैं।
* गोल्ड फ्लावर ब्लाउज
यह स्लीवलेस ब्लाउज़ कंडे और आस्तीन पर पारदर्शी है। पर इसका गला छोटा है। आप इसे किसी भी पारंपरिक मौके पर भी पहन सकती हैं। ये किसी भी उम्र की महिलाओं द्वारा पहना जा सकता है।