मौके के हिसाब से कुछ इस तरह करें पहनावे का चयन, जमेगा आपका इम्प्रेशन

By: Priyanka Tue, 24 Dec 2019 3:36:23

मौके के हिसाब से कुछ इस तरह करें पहनावे का चयन, जमेगा आपका इम्प्रेशन

कहते है कि जैसा देश,वैसा भेश। यानि आप जहां जाय आपको वहीं के हिसाब की ड्रेसेस पहननी चाहिए। ड्रेसेस के चयन से ही आपका व्यक्तित्व निर्धारित किया जाता है। अब आप पूजा के फंक्शन में शार्ट ड्रेसेस पहन के जायेगीं , या डीजे पार्टी में भरी भरकम साड़ी पहनेंगीं तो कुछ ना कुछ गड़बड़ तो महसूस ही होगी। इससे आपका इम्प्रेशन खराब हो जाएगा।अलग-अलग अवसरों पर पहने जाने वाले परिधान भी अलग-अलग होते हैं जिनके बारे में आपको पता होना चाहिए। आइए जानें कि किस मौके पर आप क्या पहनना चाहिए।

choose dresses according to location,dresses according to location,fashion tips,dress yourself according to place,fashion trends ,जगह के हिसाब से करें ड्रेसेस का चयन, फैशन टिप्स, ड्रेस का चयन करने के टिप्स

बिजनेस मीटिंग

अगर आप किसी बिजनेस मीटिंग में जाने वाले हैं और वहां से किसी लंच पर जाने का कार्यक्रम भी है तो आप किसी डार्क कलर की पैंट, ट्राउजर या स्कर्ट पहन सकती हैं। इसके साथ अगर पेस्टल कलर की शर्ट पहनेंगी तो यह आपको बिजनेस वुमन का लुक देगा। इस ड्रेस के साथ हाई हील के बजाए प्लेटफॉर्म हील या फिर ब्लैक, व्हाइट या ब्राउन कलर के सैंडल पहनेंगी और यह बेहतरीन लगेगा।

choose dresses according to location,dresses according to location,fashion tips,dress yourself according to place,fashion trends ,जगह के हिसाब से करें ड्रेसेस का चयन, फैशन टिप्स, ड्रेस का चयन करने के टिप्स

डेट पर
किसी खास के साथ अगर डेट पर जाने का प्लान है तो दिखावे के लिए कोई ड्रेस पहनने से बेहतर होगा कि आप वही पहनें जिसमें आत्मविश्वास के साथ बैठ सकें। हां रंगों का चुनाव अपनी त्वचा के रंग और समय के अनुसार करें। ब्लैक, रेड, व्हाइट तो सदाबहार है साथ ही आप पेंसिल हील पहन सकती हैं। अगर पेंसिल हील आपको आरामदायक न लगे तो अपने अनुसार हल्की हील वाली मैचिंग फुटवेयर पहन लें।।

choose dresses according to location,dresses according to location,fashion tips,dress yourself according to place,fashion trends ,जगह के हिसाब से करें ड्रेसेस का चयन, फैशन टिप्स, ड्रेस का चयन करने के टिप्स

शादी

किसी दोस्त या रिश्तेदार के घर शादी में जा रहे हैं ते हमेशा ट्रेडिनल ही पहनें साथ ही हील वाल मैचिंग सेंडल। अगर आप चाहें तो इंडो वेस्टर्न भी पहन सकते हैं, लेकिन आपकी ड्रेस बहुत ज्यादा भारी या चमकदार न हो इसका ध्यान रखें। ऐसी ड्रेस घर के फंक्शन में ही अच्छे लगती हैं। हां साड़ी का चयन आप किसी कि भी शादि में कर सकती हैं।

choose dresses according to location,dresses according to location,fashion tips,dress yourself according to place,fashion trends ,जगह के हिसाब से करें ड्रेसेस का चयन, फैशन टिप्स, ड्रेस का चयन करने के टिप्स

पूजा

किसी विशेष पूजा या अनुष्ठान में शामिल हो रहे हैं तो सूट या साड़ी ही सबसे बेहतर होगा। इसके साथ माथे पर पल्लू लेने का ध्यान रखें। पूजन में माथे पर तिलक लगवाने से हिचकिचाएं नहीं यह आपके चेहरे की रौनक को बढ़ाता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com