शादी फंक्शन में आजमाकर देखें कांजीवरम साड़ी, बॉलीवुड डिवाज से ले इनके टिप्स
By: Ankur Thu, 27 June 2019 10:27:17
शादियों के सीजन में भारतीय महिलाऐं ज्यादातर पारंपरिक परिधान के तौर पर साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं और चाहती हैं कि साड़ी में उनका रूप निखर कर आए। ऐसे में सबसे अच्छा विकल्प दक्षिण भारत की प्रसिद्द कांजीवरम साड़ी हो सकती है। कांजीवरम साड़ी अपनी खूबसूरती से महिलाओं की खूबसूरती को बढ़ाने का काम करती हैं। इसलिए बॉलीवुड एक्ट्रेस भी कई जगहों पर कांजीवरम साड़ी में दिखाई देती हैं। आज हम आपके लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस के कुछ कांजीवरम साड़ी के लुक लेकर आए हैं जिनसे टिप्स लेकर आप भी इसे अपना सकती हैं। तो आइये डालते हैं एक नजर बॉलीवुड डिवाज के कांजीवरम साड़ी लुक पर।