फैशन से जुड़ी ये गलतियाँ बना सकती है आपका मजाक, जानें और संभलकर रहें

By: Ankur Sat, 04 May 2019 4:08:09

फैशन से जुड़ी ये गलतियाँ बना सकती है आपका मजाक, जानें और संभलकर रहें

अक्सर देखा जाता है कि लडकियाँ फैशन के इस ज़माने में खुद को स्पेशल दिखाने के लिए नए फैशन को आजमाना पसंद करती हैं लेकिन कभीकभार उनकी यह सोच उनपर ही भारी पड जाती हैं। जी हाँ, नए फैशन को आजमाने के चक्कर में उनका मजाक उड़ने लगता है और उन्हें शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी फैशन गलतियाँ लेकर आए है जिन्हें करने से बचना चाहिए। तो आइये जानते हैं इन गलतियों के बारे में।

* मिसमैच फुटवियर

कुछ लेडीज सिर्फ जूते ही पहनना पसंद करती हैं वहीं कुछ फॉर्मल ड्रेस के साथ स्लिपर पहनने से गुरेज नहीं करतीं। इससे फर्क नहीं पड़ता कि आप कहां जा रहे हैं लेकिन हमेशा सही फुटवियर पहनें। कभी-कभी आपने बहुत अच्छी ड्रेस पहनी होती है, मगर उसके साथ गलत फुटवियर आपका पूरा लुक बिगाड़ सकता है। कपड़ों के साथ मैचिंग फुटवियर डालना बहुत जरूरी है।

fashion tips,fashion tips in hindi,fashion mistakes,women fashion ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, फैशन में गलतियाँ, महिलाओं का फैशन

* प्रॉपर जूलरी न पहनना

मानिए आपने बहुत स्टाइलिश या ट्रेंडी ड्रेस पहनी है, लेकिन उसके साथ ओवरलुक वाली जूलरी पहनना पूरा मजा किरकिरा कर देगा। इसी तरह अगर कान में हेवी लॉन्ग डैंगल्स पहने हों तो गले में कुछ नहीं डालिए। पोल्का डॉट्स प्रिंट पहना हो तो अक्सेसरीज़ पहनने की जरुरत नहीं है, क्योंकि वह पहले से काफी हाइलाइटेड होता है।

* एनिमल प्रिंटेंड आउटफिट

हो सकता है आपको एनिमल प्रिंट बहुत पसंद हो, लेकिन ख्याल रखें ज्यादा एनिमल प्रिंट कॉम्बिनेशन अटपटा भी लग सकता है। अगर आप एनिमल प्रिंट टॉप पहनें तो उसी डिजाइन या प्रिंट का हैंडबैग कैरी करने से बचें। बैलेंस्ड ड्रेस-अप होना आपको वाकई फैशनेबल बनाता है।

fashion tips,fashion tips in hindi,fashion mistakes,women fashion ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, फैशन में गलतियाँ, महिलाओं का फैशन

* लूज फिटिंग कपड़ों से बचें

कई लोगों को मिसफिटेड कपड़े पहनने का शौक होता है, क्योंकि वह फैशन में होते हैं। आउटफिट की फिटिंग सही नहीं होने पर वह सूट नहीं करेगा। मिसफिटेड ड्रेस पहनकर आप किसी पार्टी में चले गए तो आपका मजाक भी बन सकता है। चाहे ट्राउजर हो टॉप हो या फिर ड्रेस हो आउटफिट की फिटिंग प्रॉपर होनी चाहिए। हमेशा कपड़े ऐसे पहनें जो आपको स्मार्ट लुक दें। मानिए आपकी हाइट कम है तो होरिजेंटल स्ट्रिप ड्रेस पहनने से बचें, क्योंकि ऐसी ड्रेस में हाइट और कम लगती है।

* साइज चार्ट देख करें ऑनलाइन शॉपिंग

आजकल ऑनलाइन शॉपिंग हर किसी की पहली पसंद है, क्योंकि वहां ज्यादा ऑप्शन्स मिल जाते हैं। बिना सोचे कि ड्रेस आप पर जंचेगी या नहीं और साइज चार्ट देखे बगैर ड्रेस आर्डर करना आपको मुश्किल में डाल सकता है। इससे बचने के लिए ऑनलाइन शॉपिंग के समय साइज चार्ट का खास ध्यान रखें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com