गर्मियों के दिनों में शूज पहनना डालता है परेशानी में, राहत पाने के लिए आजमाए ये जूते

By: Ankur Mundra Thu, 07 Mar 2019 2:19:25

गर्मियों के दिनों में शूज पहनना डालता है परेशानी में, राहत पाने के लिए आजमाए ये जूते

तापमान बढ़ने के साथ ही गर्मियों के दिनों की शुरुआत होने लगी हैं और गर्मियों के इन दिनों में सबसे ज्यादा परेशानी आती है जूतों की वजह से। जी हाँ, जूते पहनने की वजह से पांव में पसीना होने लगता है और आप खुद को असहज महसूस करने लग जाते हैं। ऐसे में आपको ऐसे जूतों का चुनाव करना चाहिए जो गर्मियों में आपके पैरों को आराम पहुंचाए। इसलिए आज हम आपके लिए जूतों के कुछ बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए है जो आपको गर्मियों के दिनों में आराम देंगे। तो आइये जानते हैं उन जूतों के बारे में।

* क्लासिक ब्रोग्स

ऑफिस जाने वाले लोग स्टाइलिश दिखने के लिए चमड़े के बने क्लासिक ब्रोग्स चुन सकते हैं। इसे पहनने से लुक बहुत अट्रैक्टिव लगती है।

footwear for summers,summer fashion tips,summers shoes,footwear fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, जूतों का चयन, जूतों के टिप्स, जूतों के टाइप

* फ्लिप फ्लॉप स्लीपर

यह गर्मियों के लिए बहुत आरामदायक होते हैं। इसे पहनने से पैरों में होने वाले दर्द से छुटकारा मिलता है। इसके लिए लाइट वेट वाले फ्लिप फ्लॉप का सलैक्शन करें।

* एथलेटिक सैंडल

कुछ लोग एडवेंचर स्पोर्ट्स को बहुत पसंद करते हैं क्योंकि यह चलने में बहुत कम्फर्टेबल होते हैं। ऐसे लोगों के लिए मार्कीट में एथलेटिक सैंडल काफी फेमस है।

footwear for summers,summer fashion tips,summers shoes,footwear fashion tips ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, जूतों का चयन, जूतों के टिप्स, जूतों के टाइप

* लोफर्स

आजकल लोग लोफर्स को बहुत प्रैफरेंस दे रहे हैं क्योंकि यह कैजुअल और फॉर्मल दोनों कपड़ो के साथ पहने जा सकते है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com