टैटू को स्टाइलिश बनाने के लिए जरूरी हैं सही जगह का चुनाव, आइये जानें

By: Kratika Sat, 05 Oct 2019 06:07:44

टैटू को स्टाइलिश बनाने के लिए जरूरी हैं सही जगह का चुनाव, आइये जानें

टैटू (Tattoo) काफी सुंदर लगते हैं, लेकिन आपको इस बात का पता होना चाहिए कि आपको किस डिजाइन का टैटू बनवाना है और शरीर के किस हिस्से में बनवाना है। यह टैटू हमेशा के लिए होता हैं, इसलिए आपको बहुत सोच समझ कर इन्हें बनवाना चाहिए। टैटू का भी अपना एक स्टाइल होता हैं और इसकी जगह का चुनाव आपके स्टाइल में निखार लाने का काम करता हैं। इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि महिलाओं को अपने शरीर के किस हिस्से में टैटू बनवाना चाहिए।

body parts,tattoo,tattoo on body parts,stylish tattoos,tattoos design,fashion tips,fashion trends,latest tattoo designs ,टैटू, शरीर, टैटू डिजाईन, फैशन टिप्स

कलाई

कलाई में टैटू बनवाना काफी सही रहता है। कलाई में टैटू बनवाने में समय भी कम लगता है और यह दर्द भी कम करता है। कलाई पर बने टैटू की केयर करना भी काफी आसान होती है।

body parts,tattoo,tattoo on body parts,stylish tattoos,tattoos design,fashion tips,fashion trends,latest tattoo designs ,टैटू, शरीर, टैटू डिजाईन, फैशन टिप्स

बाहों में अंदर की तरफ

अगर आप अपने हाथों के अंदर की तरफ टैटू बनवाती हैं तो यह भी आपको दर्द दे सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि इस जगह पर फैट सेल्स होती है, जिससे कि इस प्रक्रिया के दौरान अधिक दर्द पैदा हो जाता है।आप अपने व्यक्तित्व से जुड़े किसी भी तरह के शब्द को टैटू के तौर पर अपनी बाहों के अंदर बनवा सकती हैं।

body parts,tattoo,tattoo on body parts,stylish tattoos,tattoos design,fashion tips,fashion trends,latest tattoo designs ,टैटू, शरीर, टैटू डिजाईन, फैशन टिप्स

एंकल

शरीर के इस अंग में टैटू बनवाने से काफी कम दर्द होता है, एंकल टैटू अच्छे डिजाइन्स के साथ काफी ट्रेंडी लगते हैं।आप सिर्फ एक बूट्स या सैंडल पहनकर इस टैटू को फ्लॉन्ट कर सकती हैं और एंकल टैटू को छुपाना काफी आसान होता है।

body parts,tattoo,tattoo on body parts,stylish tattoos,tattoos design,fashion tips,fashion trends,latest tattoo designs ,टैटू, शरीर, टैटू डिजाईन, फैशन टिप्स

कान के अंदर की तरफ

अगर आपको प्यारे और छोटे टैटू काफी पसंद है, तो ऐसे में आप अपने कान के अंदर टैटू को बनवा सकती हैं।लेकिन इसमें आपको काफी दर्द सहना पद सकता है।

body parts,tattoo,tattoo on body parts,stylish tattoos,tattoos design,fashion tips,fashion trends,latest tattoo designs ,टैटू, शरीर, टैटू डिजाईन, फैशन टिप्स

गर्दन के नीचे

गर्दन के नीचे टैटू बनवाना आजकल काफी ट्रेंड में है। भले ही इस टैटू को बनवाने में काफी दिक्कत आती है, लेकिन उसके बावजूद महिलाएं इस टैटू को बनवाना पसंद करती हैं।

body parts,tattoo,tattoo on body parts,stylish tattoos,tattoos design,fashion tips,fashion trends,latest tattoo designs ,टैटू, शरीर, टैटू डिजाईन, फैशन टिप्स

कान के पीछे
यह सबसे स्टाइलिश जगह है, जहां पर आप टैटू को बनवा सकती हैं। इस जगह पर दर्द काफी होता है। आमतौर यह हिस्सा बालों के पास होता है, लेकिन यह काफी अच्छा लगता है। आप इस टैटू को अपनी गर्दन तक भी बनवा सकती हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com