इन बातों का ध्यान रख करें बनारसी साड़ी का चुनाव, दुल्हन को देती हैं परफेक्ट लुक

By: Ankur Tue, 06 Oct 2020 6:39:13

इन बातों का ध्यान रख करें बनारसी साड़ी का चुनाव, दुल्हन को देती हैं परफेक्ट लुक

आने वाले दिनों में शादी के मांगलिक कार्य होने वाले हैं। शादी को लेकर हर लड़की के अपने कुछ सपने होते हैं जिसकी तैयारियां वे लंबे समय से करती हैं। शादी को लेकर दुल्हन चुन-चुनकर शॉपिंग करती हैं जो उनके लुक को बेहतर बनाने का काम करें। ऐसे में दुल्हन के लिए बनारसी साड़ी एक परफेक्ट ऑप्शन साबित हो सकती हैं। बॉलीवुड बालाएं भी अपनी शादी में बनारसी साड़ियों को शामिल करती हैं जिससे इसकी दीवानगी का पता चलता हैं। लेकिन परफेक्ट लुक पाने के लिए यह जानना जरूरी हैं कि किस तरह बनारसी साड़ी का चुनाव किया जाए ताकि आप आकर्षक दिख सकें। तो आइये जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

fashion tips,fashion tips in hindi,banarasi sari tips,banarasi sari for bride ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, बनारसी साड़ी का चुनाव, दुल्हन के लिए बनारसी साड़ी

कितने तरह का बनारसी सिल्क

बनारसी साड़ी खरीदने से पहले आपको यह बात अच्छे से पता होनी चाहिए कि बनारसी साड़ी कितने तरह की होती है। इन दिनों बाजार में बनारसी साड़ी के कई डिज़ाइन मौजूद हैं, जिनमें शट्टिर बनारसी, कोरा बनारसी, जॉर्जेट बनारसी, जांगला बनारसी, तनचोई बनारसी, कटवर्क बनारसी, बूटीदार बनारसी साड़ियां शामिल हैं।

रंग का रखें विशेष ध्यान

अगर आप न्यूली मैरिड या होने वाली दुल्हन के लिए बनारसी साड़ी खरीदने का मन बना रही हैं तो सबसे पहले आपको रंगों का चुनाव सही से करना होगा। ज्यादातर बनारसी साड़ी में डार्क रंग बेहद अच्छे लगते हैं। लाइट रंग की बनारसी साड़ी कम ही जजती है।

fashion tips,fashion tips in hindi,banarasi sari tips,banarasi sari for bride ,फैशन टिप्स, फैशन टिप्स हिंदी में, बनारसी साड़ी का चुनाव, दुल्हन के लिए बनारसी साड़ी

बॉडी टाइप क्या है?

बनारसी साड़ी को लेते समय आपको एक बात जो सबसे ज्यादा ध्यान में रखनी है कि आपका बॉडी टाइप क्या है? अगर आप पतली है तो आपको भारी-भरकम बनारसी साड़ी को चुनना चाहिए। अगर आप साइज में थोड़ी बल्की हैं तो आप बड़े-बड़े मोटीफ्स प्रिंट की साड़ी पहन सकती हैं।

बजट पर दें खासा ध्यान

बनारसी साड़ी जितनी पहनने में अच्छी लगती है उससे कई ज्यादा यह दामों में अच्छी है। बाजार में 5 हजार से शुरू होकर 1 लाख तक की बनारसी साड़ी मौजूद है। ऐसे में अगर आप भी बनारसी साड़ी को घर लाने का मन बन रही हैं तो अपने बजट पर खासा ध्यान दें।

ये भी पढ़े :

# बिग बॉस प्रीमियर पर दिखाई दिया हिना खान का गॉर्जियस लुक, अंदाज ने बनाया लोगों को दीवाना

# इन 5 फैशन टिप्स की मदद से लड़के दिख सकेंगे पतले और स्लिम, जानें और आजमाए

# करीना की 2 साल पुरानी शर्ट में नजर आई करिश्मा कपूर, डालें एक नजर

# सिंपल व्‍हाइट शर्ट भी बना सकती हैं आपको स्‍टाइलिश, इन 5 तरीकों से करें कैरी

# इन ट्रेडिशनल साड़ियों की दीवानी हैं बॉलीवुड बालाएं, मिलती हैं सभी के वार्डरोब में

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com