‘मखना’ यूट्यूब पर छाया, 4 साल बाद ‘यो यो हनी सिंह’ की सफलतम वापसी

By: Geeta Mon, 24 Dec 2018 1:32:02

‘मखना’ यूट्यूब पर छाया, 4 साल बाद ‘यो यो हनी सिंह’ की सफलतम वापसी

पिछले चार सालों से संगीत से दूर रहे रैपर यो यो हनी सिंह ने अपने हालिया जारी हुए सिंगल ‘मखना’ के जरिये जबरदस्त वापसी की है। 4 दिन पहले जारी हुए इसे गीत को यू ट्यूब पर अब तक 3 करोड 41 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। उनके इस गीत को ‘क्यूबा’ में फिल्माया गया है।

हनी सिंह का यह गीत काफी एनर्जेटिक है, जिसमें उनके किलर डांस मूव्स भी नजर आ रहे हैं। हनी सिंह का यह अंदाज भी आपको पहले से काफी जुदा नजर आएगा। हनी सिंह ने अपने इस गीत में ‘मेरा वेट हो गया है थोडा भारी’ को भी सफलता के साथ जोडा है। इस गीत में हनी सिंह लंबे बाल और बढी दाढी के साथ ही सुनहरे कलर की मोटी चेन भी पहन रखी है।

yo yo honey singh,makhna,neha kakkar,singhsta,youtube ,यू ट्यूब,मखना,यो यो हनी सिंह

हनी सिंह का पिछला सिंगल 2014 में आया ‘देसी कलाकार’ था, जिसे उन्होंने सोनाक्षी सिन्हा पर फिल्माया था। हालांकि वर्ष 2018 में उन्होंने फिल्म ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’ के लिए ‘दिल चोरी साड्डा हो गया’ को रीक्रिएट किया था, लेकिन ‘मखना’ पूरी से उनकी वापसी वाला गीत है।

अपने इस गाने के बारे में बात करते हुए यो यो हनी सिंह ने कहा, ‘मखना बनाने की प्रक्रिया में मुझे वास्तव में बेहद मजा आया। मैं भूषण कुमार जी का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं। इसके अलावा, आने वाले साल में उनके और सहयोग की उम्मीद करता हूं।’

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com