बॉडी शेप पर अश्लील कमेंट करने वाले ट्रोलर्स को दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया करारा जवाब, कहा 'मुझे महिला होने पर गर्व है...'

By: Priyanka Maheshwari Fri, 13 Apr 2018 5:30:38

बॉडी शेप पर अश्लील कमेंट करने वाले ट्रोलर्स को दिव्यांका त्रिपाठी ने दिया करारा जवाब, कहा 'मुझे महिला होने पर गर्व है...'

टीवी की पॉप्युलर एक्ट्रेस दिव्यांका त्रिपाठी ट्रोल हो गई हैं। दरअसल हाल ही में दिव्यांका ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर को साझा की थी। दिव्यांका इस फोटो में अपने पति विवेक दहिया और एक दोस्त के साथ नजर आ रही हैं। इस तस्वीर को लेकर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करने लगे। उनकी इस फोटो पर एक यूजर्स ने उनकी बॉडी शेप को लेकर उन्हें अपशब्द कहे। एक ट्रोलर ने कहा 'तुम्हारे कपड़े हमेशा वल्गर रहते हैं। लगता है कि तुम चेस्ट एरिया पर जानबूझकर टाइट कपड़े पहनती हो। यह बेहद घटिया और फूहड़ लगता है। सुधर जाओ थोड़ा बेशरम।' लोगों की हरकतें देखकर दिव्यांका परेशान नहीं हुई बल्कि सभी ट्रोलर्स को उन्होंने करारा जवाब दिया।

Regrann from @teamdivek - I am so so so so proud of this woman @divyankatripathidahiya for this reply! Womanhood is the last thing anyone needs to be ashamed of. I believe this universe and mankind exist because of women. Not comparing us to god or saying women are superior, but without women, there wouldn't be birth of humans. Most men take pride in themselves as being the superior gender thinking they're stronger negating the hardships that every woman has to go through. They wouldn't even last 5 mins being in a woman's shoes. I have always had this issue with the thinking of most men and thought of writing it today, inspired by this reply of Divyanka di's. I am proud of each and every woman out their being themselves and not changing themselves due to the set notions of society. We shouldn't be ASHAMED of ANYTHING. Keep being YOU. #Women #StrongWomen #DivyankaTripathi #MrsDahiya #IshitaBhalla P.S I know it's not women's day, but we don't need a specific day allotted to be proud of ourselves, do we? ;) - @divyankatripathidahiya #divyankatripathidahiya #mylove #dtd #myrockstar #yehhaimohabbatein #beautifulforever #foreversmiling #smilingqueen #princess #angel #queenofsimplicity #lovelygirl #poutqueen #queen #diva #divian #proudtobedivian #loveyoudtd #proudfan #instaqueen #diva #mrsbeautiful #prettylady #puresoul #vivkidiv #spreaddtlove ..Love you sooooooooo sooooooo much Divyanka di 😘😘😘😘😘😘

A post shared by Aviti Agrawal (@divyankatdmylove_fanpage) on

दिव्यांका ने उसी तस्वीर पर ट्रोलर्स को जवाब देते हुए कहा कि, ‘मुझे अपने सीने पर गर्व है और किसी भी महिला को इस पर शर्म नहीं होनी चाहिए। भगवान ने हमें यह आकार किसी वजह से दिया है। इसमें कोई शर्म की बात नहीं है। अच्छा हुआ तुमने यह टॉपिक उठाया। अच्छी बात है कि आपने इस विषय पर बात की। इंसान ने गर्मी और ठंड से बचने के लिए खुद को पहले ढंकना शुरू किया था न कि तुम जैसे गंदी सोच वाले लोगों का कोई अस्तित्व नहीं था। लेकिन अब जरुर ऐसा करना पड़ेगा।’

अभिनेत्री ने बताया कि समाज को अपनी मानसिकता को महिलाओं के बारे में बदलने की जरूरत है और उन्हें अपने ‘कर्म और शक्ति’ के लिए सम्मान देना चाहिए, न कि वे कपड़े पहनने की संख्या से। उन्होंने आगे बताया, "अंजता-एलोरा जाओ और भारतीय भगवानों को प्राकृतिक अंदाज में देखो। हर औरत देवी है और देवियों को उनके कपड़ों से नहीं बल्कि कर्मा और ताकत से आकां गया है। इसलिए उनकी इज्जत करो!" दिव्यांका टीवी की सबसे फेवरेट बहू में से एक हैं। उनकी बढ़ती लोकप्रियता का ही नतीजा है कि इंस्टाग्राम पर 7 मिलियन फॉलोअर्स है।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com