'यमला पगला दीवाना..' के लिए गरबा सीख रहीं हैं अभिनेत्री कृति खरबंदा

By: Priyanka Maheshwari Thu, 07 Dec 2017 3:55:46

'यमला पगला दीवाना..' के लिए गरबा सीख रहीं हैं अभिनेत्री कृति खरबंदा

अभिनेत्री कृति खरबंदा अपनी आगामी फिल्म 'यमला पगला दीवाना : फिर से' के लिए गरबा सीख रही हैं। उनका कहना है कि यह वजन कम करने का सर्वश्रेष्ठ तरीका है। कृति ने कहा, " 9वीं या 10वीं कक्षा में मुझे रात में सिर्फ नवरात्रि के दौरान बाहर निकलने की अनुमति थी क्योंकि हम सभी डांडिया और गरबा खेलते थे।"

उन्होंने कहा, "इसलिए जब टीम ने मुझे बताया कि इस गीत की शूटिंग हो रही है तो मैं इसकी यादों में खो गई। मुझे अब भी याद है रंगीन पोशाक पहनना और रंग बिरंगी डांडिया स्टिक खरीदना, सभी कुछ दिमाग में आता गया। तब हमारे पास आइडिया आया कि क्या पहनना है और कैसे पहनना है और पूरे गीत के साथ क्या करना है। मैं इसके लिए उत्साहित हूं।"

अभिनेत्री ने कहा, "मैंने गाना सुना और यह शानदार है। इसके अलावा, मुझे लगता है कि गरबा वजन कम करने का एक शानदार तरीका है, इसलिए यह सब मेरे लिए सहज है।"

वही कुछ दिन पहले अभिनेत्री कृति खरबंदा ने फिल्म के सह-कलाकार बॉबी देओल के साथ अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के दर्शन किए। कृति और बॉबी फिल्म के एक गीत की शूटिंग के लिए अमृतसर पहुंचे थे।

दर्शन के दौरान उन्होंने कहा, "हम एक दाढ़ी वाले व्यक्ति से मिले, जो सिखों के योद्धा समूह से हैं। हमने उसे गीत में शामिल किया। शूटिंग के बाद उन्होंने मुझे और बॉबी सर को आशीर्वाद दिया। उन्होंने साथ ही हमें सफेद रंग का 'साफा' भेंट किया और हमारे भविष्य और अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की।"

कृति को इससे पहले राजकुमार राव की फिल्म 'शादी में जरूर आना' में देखा गया था।

'यमला पगला दीवाना' के तीसरे सीक्वल में धर्मेद्र, सनी देओल और बॉबी देओल जैसे सितारे भी हैं।

yamla pagla deewana,kriti kharbanda,boby deol,sunny deol,dharmendra,bollywood,bollywood news,hindi news,bollywood gossips ,कृति खरबंदा,यमला पगला दीवाना : फिर से

yamla pagla deewana,kriti kharbanda,boby deol,sunny deol,dharmendra,bollywood,bollywood news,hindi news,bollywood gossips ,कृति खरबंदा,यमला पगला दीवाना : फिर से

yamla pagla deewana,kriti kharbanda,boby deol,sunny deol,dharmendra,bollywood,bollywood news,hindi news,bollywood gossips ,कृति खरबंदा,यमला पगला दीवाना : फिर से

yamla pagla deewana,kriti kharbanda,boby deol,sunny deol,dharmendra,bollywood,bollywood news,hindi news,bollywood gossips ,कृति खरबंदा,यमला पगला दीवाना : फिर से

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com