ग्लोबल स्पा के कवर पर छायी यामी गौतम, नजर आया असीम सौंदर्य और दिलकश मुस्कुराहट!
By: Geeta Fri, 26 Apr 2019 4:09:16
यामी गौतम नई लॉन्च की गई ग्लोबल स्पा मैगजीन के कवर के लिए चुनी गई हैं। इस पत्रिका को पहले एशिया स्पा कहा जाता था और अब कुछ बदलाव के साथ ये एक अंतरराष्ट्रीय पत्रिका में बदली गयी है जिसे भारतीय और मध्य पूर्वी बाजारों को लक्षित कर के डिजाइन किया गया है। पत्रिका के लॉन्च कवर स्टार के रूप में किसी ऐसे स्टार को चुना जाना था, जिसके पास इन बाजारों के लिए पर्याप्त अपील हो और हाल ही में उरी की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद यामी इस विशेष लॉन्च अंक के लिए एक पहला चुनाव थीं।
इसकी शूटिंग दोहा, कतर के खूबसूरत स्थानों और प्रमुख स्थलों में की गयी, और यामी इस छोटे से मध्य पूर्वी राष्ट्र की चमकीली पृष्ठभूमि में आश्चर्यजनक रूप से बेहद सुंदर दिख रहीं हैं। ग्लोबल स्पा मैगजीन के लिए यामी के कवर को लॉन्च करने दिग्गज अभिनेत्री रेखा भी मौजूद थीं, जहाँ यामी को ख़ुद रेखा के हाथों से वेलनेस पर्सनैलिटी अवार्ड दिया गया।