बॉलीवुड सितारों की ये हेयरस्टाइल जो रही सुर्ख़ियों में

By: Kratika Sat, 13 Jan 2018 2:40:50

बॉलीवुड सितारों की ये हेयरस्टाइल जो रही सुर्ख़ियों में

भारत के हर हिस्से में बॉलीवुड का टशन देखा जा सकता हैं। सिनेमा से जुड़े सितारों से जनता का प्यार, लगाव और भावना कई समय पर देखने को मिली हैं। बॉलीवुड इस तरह से लोगों के सर पर चढ़कर बोलता है कि सभी उन कलाकार जैसा बनना और दिखना चाहते हैं। आज हम बात करने जा रहे हैं उन मौकों के बारे में जब बॉलीवुड एक्टर्स की हेयरस्टाइल सुर्ख़ियों में रही और इनमें से कई हेयरस्टाइल तो उनके फेन ने भी आजमाई। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही एक्टर्स की हेयरस्टाइल के बारे में।

wired hairstyles,Bollywood stars,shahrukh khan,Salman Khan,rahul roy,saif ali khan,aamir khan,amitabh bacchan,bollywood,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,शाहरुख़ खान,सलमान खान,सैफ अली खान,राहुल रॉय,आमिर खान,अमिताभ बच्चन

* सलमान ख़ान (तेरे नाम) :
फ़िल्म 'तेरे नाम' में जुनूनी प्रेमी की भूमिका निभाने वाले राधे यानि सलमान ख़ान के चेहरे पर गिरते बाल आज भी उनके प्रशंसकों को याद हैं। ये हेयर स्टाइल बेहद मशहूर रहा और इसे राधे कट के नाम से जाना गया।

wired hairstyles,Bollywood stars,shahrukh khan,Salman Khan,rahul roy,saif ali khan,aamir khan,amitabh bacchan,bollywood,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,शाहरुख़ खान,सलमान खान,सैफ अली खान,राहुल रॉय,आमिर खान,अमिताभ बच्चन

* सैफ अली खान (गो गोवा गोन) :
एक देसी रशियन का किरदार निभाते हुए Saif Ali Khan दिखें थे एक बैक ब्रश्ड ब्लीच्ड लुक में। इस हेयरस्टाइल की वजह से फिल्म में उनमें और असली zombies में फर्क करना थोड़ा मुश्किल सा हो गया था। क्यों? लेकिन उनके इस ब्लीच्ड लुक ने काफी लोगों को इससे अपनाने के लिए प्रेरित किया था। Saif अपने इस लुक और फिल्म से भले उबर जाए पर इसे कॉपी करने वालों को इस लुक से उबराना थोड़ा मुश्किल हुआ होगा।

wired hairstyles,Bollywood stars,shahrukh khan,Salman Khan,rahul roy,saif ali khan,aamir khan,amitabh bacchan,bollywood,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,शाहरुख़ खान,सलमान खान,सैफ अली खान,राहुल रॉय,आमिर खान,अमिताभ बच्चन

* आमिर ख़ान (गजनी) :
फ़िल्म 'गजनी' में सिरफिरे की भूमिका निभाने वाले आमिर ख़ान का हेयरस्टाइल ही उस फ़िल्म की पहचान बन गया। ख़ास बात तो ये है कि आमिर ख़ान ने फ़िल्म की मार्केटिंग के लिए भी उस हेयरस्टाइल का इस्तेमाल किया और कई लोगों को अपने साथ गजनी हेयरकट दिया।

wired hairstyles,Bollywood stars,shahrukh khan,Salman Khan,rahul roy,saif ali khan,aamir khan,amitabh bacchan,bollywood,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,शाहरुख़ खान,सलमान खान,सैफ अली खान,राहुल रॉय,आमिर खान,अमिताभ बच्चन

* शाहरुख़ खान (रब ने बना दी जोड़ी) :
डबल रोल वाली इस मूवी में, राज के कैरेक्टर में Shah Rukh की हेयरस्टाइल थोड़ी ज़्यादा हो गई थी। आगे से स्पाइक्ड और हर तरफ से बिखरे हुए बाल और साथ ही साथ ब्लीच्ड स्ट्रिक्स से उभारे गए स्पाइक्स, ऐसा था इस फिल्म में उनका हेयरस्टाइल। इस फिल्म के बाद स्पाइक्स और स्ट्रिक्स एक ट्रेड बन गए और इससे पहले शायद ही गोल्डन स्पाइक्स इतने ज़्यादा देखने को मिले होंगे। बहुत दुख के साथ ये कहना होगा कि आज भी ये स्टाइल जिंदा है और अक्सर हमें देखने को मिल ही जाती है।

wired hairstyles,Bollywood stars,shahrukh khan,Salman Khan,rahul roy,saif ali khan,aamir khan,amitabh bacchan,bollywood,gossips,entertainment ,बॉलीवुड,शाहरुख़ खान,सलमान खान,सैफ अली खान,राहुल रॉय,आमिर खान,अमिताभ बच्चन

* राहुल रॉय (आशिक़ी):
अपनी पहली ही फ़िल्म से राहुल राय ने भले ही अपनी एक्टिंग के लिए इतनी तारीफ़ ना बटोरीं हो लेकिन उनके हेयरस्टाइल ने कई युवाओं को आकर्षित किया।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com