प्रिया वारियर: कौन है वो नेशनल क्रश जो जंद घंटों में बन गई दिलों की धड़कन #VIDEO

By: Priyanka Maheshwari Mon, 12 Feb 2018 5:52:19

प्रिया वारियर: कौन है वो नेशनल क्रश जो जंद घंटों में बन गई दिलों की धड़कन #VIDEO

वैलेंटाइन वीक में अचानक एक खूबसूरत लड़की नेशनल क्रश बन गई। इसके वीडियो शेयर होने लगे और मीम बनने लगे। वैसे तो हर किसी का कोई ना कोई क्रश होता है लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है जब कोई लड़की पूरे देश की यानी 'नेशनल क्रश' बन गई हो। अगर आपने अभी तक यह वीडियो नहीं देखा है तो पहले यह वीडियो देखिए। एक लड़की की तस्वीर के साथ सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है और लोग सोच रहे हैं कि आखिर जिस लड़की के पीछे पूरा इंटरनेट पागल हो रहा है, वो है कौन? तो आपको बता दें कि प्रिया प्रकाश वारियर एक दक्षिण भारतीय अभिनेत्री हैं और वो मलयालम फिल्म ओरु अदार लव से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत कर रही हैं। केरल में जन्मी इस अभिनेत्री ने फिल्म में एक स्कूल की लड़की का किरदार निभाया है जो अपने ब्वॉयफ्रेंड को भरे सेमिनार में हॉल में एक खास अंदाज़ में आँख मारती है और प्रिया के आंख मारने का यह अंदाज़ लोगों को भा गया है।

3 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली इस फिल्म के प्रमोशन के दौरान प्रिया की यह वीडियो निकाली गई थी जिस पर दर्शकों का दिल आ गया और वो वायरल हो गईं। स्कूल लाइफ के रोमांस को दिखाती इस फिल्म का वो गीत आप यहां देख सकते हैं जिसकी वजह से सारा फसाद शुरु हुआ है। इस फिल्म के निर्देशक ओमार लुलु हैं और इस फिल्म में संगीत दिया है शान रहमान ने। इस वीडियो के आते ही लोगों ने प्रिया के आंख मारने वाले सीन को वायरल करना शुरू कर दिया और वो रातोंरात इंटरनेट सेंसेशन बन गई, क्योंकि यह उनकी पहली फिल्म है, इसलिए कई लोगों को लगा कि वो किसी असली स्कूल की छात्रा हैं और यह किसी असली स्कूल में घटी घटना है। काजल लगी आंखों से अपने प्रेमी को आंख मारती इस लड़की से लोगों को valentine week के दौरान प्यार होने लगा है और फिल्म के इस गाने से ज्यादा प्रिया प्रकाश चर्चा में आ गई हैं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com