सलमान खान हुए अपने भाई अरबाज़ खान से अलग
By: Megha Thu, 15 June 2017 3:38:32
सलमान दबगं 3 को लेकर हमेशा ही टालमटोल करते रहते है। इस बात को लेकर अटकले लगाई जा रही थी की सलमान दबंग 3 को अरबाज़ से निर्देशित नहीं करवाना चाहते है। सलमान अपने दोनों भाइयों के निर्देशन में काम कर चुके हैं। जहा छोटे भाई सोहैल खान के साथ ट्यूबलाइट के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे सलमान ने कहा है कि वह दबंग-3 के लिए किसी 'अच्छे डायरेक्टर' को ढूंढेंगे।
सलमान ने मंगलवार को अपने पसंदीदा निर्देशक के बारे में पूछे जाने पर कहा, "अरबाज निर्देशन नहीं करना चाहते। मुझे लगता है कि सोहेल बेहतर निर्देशक हैं क्योंकि वह ज्यादा धैर्यवान हैं।
सलमान ने कहा, 'अब हम दबंग-3 शुरू करने जा रहे हैं। अरबाज ने मुझसे कहा कि वह फिल्म को डायरेक्ट नहीं करेंगे बल्कि केवल प्रड्यूस करेंगे। इस पर मुझसे कहा कि मैं कोई दूसरा निर्देशक ढूंढ लूंगा।'