विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में प्रियंका और देव पटेल
By: Geeta Mon, 22 Apr 2019 5:55:05
ओमकारा, रंगून, सात खून माफ, कमीने, पटाखा, डेढ़ इश्किया और हैदर सरीखी फिल्में बनाने वाले निर्माता निर्देशक संगीतकार विशाल भारद्वाज इन दिनों अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में जुटे हुए हैं। यह नेटफ्लिक्स का एक वेब शो है जो कि सलमान रुश्दी की किताब ‘मिडनाइट्स चिल्ड्रन’ की एडेप्टेशन है। विशाल के करीबी सूत्रों का कहना है कि इसमें प्रियंका चोपड़ा और देव पटेल की कास्टिंग पर चर्चा चल रही है।
प्रिंयका चोपड़ा के साथ विशाल भारद्वाज इससे पहले सात खून माफ और कमीने में काम कर चुके हैं। देव पटेल के साथ उनका यह पहला एसोसिएशन होगा। इन दोनों के अलावा शो में शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर भी होंगे। ईशान खट्टर करण जौहर की ‘धडक़’ में नजर आ चुके हैं। विशाल भारद्वाज ईशान खट्टर के भाई शाहिद कपूर के साथ रंगून, कमीने और हैदर में काम कर चुके हैं। हालांकि ईशान के साथ यह उनका पहला प्रोजेक्ट होगा। विशाल भारद्वाज फिलहाल पूरी रिसर्च को मॉनिटर कर रहे हैं। वे इसे सितम्बर में फ्लोर पर ले जाना चाहते हैं।