‘ट्रिपल एक्स’ सीरीज की अगली फिल्म, विन डीजल होंगे निर्माता

By: Geeta Thu, 19 Apr 2018 12:52:44

‘ट्रिपल एक्स’ सीरीज की अगली फिल्म, विन डीजल होंगे निर्माता

हॉलीवुड फिल्म सीरीज ‘ट्रिपल एक्स’ की आगामी कड़ी में अभिनेता विन डीजल न सिर्फ अभिनेता के तौर पर नजर आएंगे अपितु वे इस फिल्म के सह-निर्माता भी होंगे। हाल ही में विन डीजल की फिल्म कम्पनी रेस फिल्मस ने क्रांति स्टूडियोज के साथ इस सम्बन्ध में एक करार किया।

‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केस’ के निर्देशक रहे डी.जे.कारूसो इस सीरीज की चौथी फिल्म का निर्देशन करेंगे। कहा जा रहा है कि इस ‘ट्रिपल एक्स’ सीरीज की चौथी फिल्म में भारतीय अदाकार दीपिका पादुकोण भी मुख्य अभिनेत्री के तौर पर दिखायी देंगी। उन्होंने इस फिल्म के लिए गत दिनों निर्माता कम्पनियों के साथ करार किया है। इस फिल्म की शूटिंग इस वर्ष के अंत में शुरू होगी और यह वर्ष 2020 में प्रदर्शित होगी।

हालांकि दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म ‘ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केस’ भारत में बॉक्स ऑफिस पर असफल हो गई थी, पश्चिमी देशों में अन्य एशियाई देशों में इस फिल्म ने जबरदस्त धूम मचाई थी।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com