यौन शोषण के आरोप में फंसे जितेंद्र ने तोड़ी चुप्पी, कहा - निराधार और हास्यास्पद

By: Sandeep Gupta Thu, 08 Feb 2018 4:06:40

यौन शोषण के आरोप में फंसे जितेंद्र ने तोड़ी चुप्पी, कहा - निराधार और हास्यास्पद

गुजरे जमाने के बेहतरीन अभिनेताओं में शुमार जितेंद्र एक नए विवाद में फंस गए हैं। दरअसल, 75 साल की उम्र में आने के बाद उन पर यौन शोषण करने का गंभीर आरोप लगा है। हिमाचल प्रदेश की शिमला पुलिस ने जाने माने फिल्म अभिनेता जितेंद्र के ख़िलाफ़ यौन उत्पीड़न के एक मामले में एफ ई आर दर्ज़ की है। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि 1971 में एक होटल के रूम में उनके साथ जितेंद्र ने गलत हरकत की थी।

इस आरोप को बकवास बताते हुए अभिनेता जितेंद्र के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, मेरे क्लाइंट ने इन आरोपों को खारिज किया है। ऐसे निराधार, हास्यास्पद और मनगढ़ंत आरोपों पर कोर्ट भी सुनवाई नहीं करेगा, क्योंकि यह 50 साल पुराना है। उन्होंने कहा कि एक सिस्टम है, जिसके तहत सभी शिकायतें ज्यादा से ज्यादा तीन वर्ष के भीतर दर्ज कराई जा सकती हैं, ताकि जांच होने के बाद समय पर न्याय मिल सके। उन्होंने आगे कहा, कानून किसी शख्स को सार्वजनिक रूप से किसी पर आधारहीन, बकवास और मनगढ़ंत आरोप लगाने का अधिकार नहीं देता। मीडिया भी इस मामले को तवज्जो देने से पहले सावधानी बरते।

bollywood,jeetendra,sexual assault,bollywood news ,बॉलीवुड,बॉलीवुड न्यूज़,जितेंद्र,यौन शोषण

बता दे, पुलिस में बुधवार को दर्ज़ एफ आई आर के मुताबिक ये घटना 47 साल पहले की है जब पीड़िता 18 साल की थी और जितेंद्र 28 साल के थे। जितेंद्र को अपना कजिन बताने का दावा करने वाली महिला के मुताबिक जितेंद्र उस समय उनके दिल्ली स्थित घर पर आये और उन्हें शिमला में अपनी फिल्म की शूटिंग सेट पर ले गए। महिला के परिवार वालों ने घनिष्टता के चलते उन्हें जाने की इज़ाजत दे दी लेकिन वहां होटल ले जाकर नशे की हालत में जितेंद्र ने यौन शोषण किया। महिला के मुताबिक इतने समय तक वो चुप थीं लेकिन माँ- बाप के निधन के बाद उन्होंने ये कदम उठाने का फैसला किया क्योंकि अगर उन्हें ये बात पता चलती तो उनका दिल टूट जाता। इतने सालों तक वो मानसिक रूप से इस यातना को झेल रही थीं।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com