नेहा कक्कड़ को मिला अपना वैलेंटाइन, घुटने पर बैठकर किया प्रपोज देखे वीडियो

By: Priyanka Maheshwari Thu, 14 Feb 2019 12:48:40

नेहा कक्कड़ को मिला अपना वैलेंटाइन, घुटने पर बैठकर किया प्रपोज देखे वीडियो

गत वर्ष सोनी टीवी के रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर जज दर्शकों के सामने आई गायिका नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) इन दिनों खूब मौज मस्ती कर रही हैं। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) अपने सिंगिंग के अलावा मुस्कान और चुलबुलीपन के लिए भी पहचानी जाती हैं। उनके व्यवहार में भी हमेशा यह देखने को मिलता है कि जब भी कोई नेहा से बात करता है तो उनके चेहरे पर मुस्कान बनी रहती है। Valentines Day के मौके पर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) के कलीग दीपांशु नारंग (Deepanshu Narang) ने हाथ में बुके और गिफ्ट लेकर उन्हें वेलेन्टाइन डे विश किया। नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है।

इस वीडियो दीपांशु उन्हें वेलेन्टाइन्स डे पर विश कर रहे हैं। जैसे ही उन्होंने नेहा कक्कड़ के हाथ में बुके दिया तो कहा, 'जिंदगी में मैंने आपसे प्यारा किसी को भी नहीं देखा। आपकी इस निष्ठा और प्यार के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया।' नेहा कक्कड़ ने इस वीडियो को पोस्ट करत हुए लिखा, 'आखिरी रात बैक स्टेज पर... वेलेन्टाइन डे सरप्राइज। मैं बहुत लकी हूं कि दीपांशु नारंग जैसे #नेहार्ट मिले। लव माय नेहार्ट्स।' नेहार्ट मतलब नेहा को चाहने वाला। नेहा द्वारा पोस्ट किए गए इस वीडियो को एक घंटे में करीब 13 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

गौरतलब है 2018 के अन्त में नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और हिमांश कोहली की ब्रेकअप के समाचार मीडिया में सुर्खियों में रहे थे। इतना ही नहीं इंडियन आइडल को जज करते हुए इस शो के एक एपिसोड में वो फूट-फूटकर रोने लगी थीं। नेहा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर भी लिखा था कि वह इस वक्त डिप्रेशन (अवसाद) में है। उन्होंने लिखा था, ‘हाँ, मैं डिप्रेशन में हूं। सभी निगेटिव लोगों का शुक्रिया जिन्होंने मुझे जिन्दगी का सबसे बुरा दिन दिया। बात सिर्फ एक या दो लोगों की नहीं है, बल्कि पूरी दुनिया ही मेरी निजी जिन्दगी में काफी दिलचस्पी दिखा रही है।’ ज्ञातव्य है कि नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) हिमांश कोहली के साथ 4 साल से डेट कर रही थीं। इन दोनों ने मिलकर ‘हमसफर’ नामक वीडियो एलबम में भी काम किया था। इस एलबम के गीत ‘मेरे सारे सवेरे सांसों में तेरी ठहरे, मेरी तो सारी शामें तेरे साथ चल रही हैं, जो हमसफर. . . .’ ने लोकप्रियता की नई इमारत को बनाया था। आज भी यह गीत कई मोबाइलधारकों की टोन बना हुआ है। इंडियन आइडल के मंच पर हिमांश ने नेहा कक्कड़ के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक किया था।

पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए बॉलीवुड, टीवी और मनोरंजन से जुड़ी News in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com